Reliance Industries AGM: रिलायंस जियो ( Reliance jio) दिवाली के पहले देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा. वहीं 5जी सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सस्ता मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने गूगल (Google) के साथ करार किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम को संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकरभारत के लिए अल्ट्रा-अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन्स  तैयार करने जा रहा है. 


5जी सर्विसेज के रोलआउट का पूरा खाका पेश


रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने 5जी सर्विसेज के रोलआउट का पूरा खाका पेश किया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ( Reliance jio) का 5जी नेटवर्क दुनिया के सबसे तेज नेटवर्क में से एक होगा.  इससे पहले भी रिलायंस ने जियोफोन तैयार करने के लिए गूगन के साथ कररा किया था. पिछले साल गूगल के साथ मिलकर जियो ने जियोफोन का एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इसे खासतौर से भारतीय बाजार और जियो के लिए तैयार किया था. अब गूगल के साथ मिलकर जियो सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. 


दिवाली तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा जियो


जुलाई 2021 में गूगल और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एंट्री लेवल अफोर्डेबल स्मार्टफोन तैयार करने के लिए समझौता हुआ था. गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स 4.5 अरब जॉलर में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था. इसे पहले मुकेश अंबानी ने 45वें एजीएम (AGM) को संबोधित करते हुए  कहा कि रिलायंस जियो ( Reliance Jio) दिवाली ( Diwali) तक देश में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई से 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद 2023 के आखिर तक देश के हर कोने में 5जी सेवा उपलब्ध होगा.  चेयरमैन ने बताया कि रिलायंस जियो 5जी सर्विसेज के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Reliance Jio 5G Service Launch: दिवाली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस


Reliance In FMCG Business: HUL ब्रिटैनिया और अडानी विल्मर को मिलेगी टक्कर, रिलायंस अब FMCG कारोबार में रखेगी कदम