RIL Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज-अपोलो के कंसोर्शियम ने Boots के लिए लगाई पांच अरब पाउंड की बोली
Reliance Deal: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की नजर एक और बड़ी विदेशी डील पर है और इसके लिए कंपनी ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाया है. जानिए किस बड़ी कंपनी के लिए बोली लगाई है.
![RIL Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज-अपोलो के कंसोर्शियम ने Boots के लिए लगाई पांच अरब पाउंड की बोली Reliance Industries and Apollo consortium to make binding bid for Boots RIL Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज-अपोलो के कंसोर्शियम ने Boots के लिए लगाई पांच अरब पाउंड की बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/6b93af7989fafbb3b7c2bd1d1292ac1c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन की दवा दुकान (केमिस्ट) श्रृंखला ‘बूट्स’ के लिए पांच अरब पाउंड की बोली लगाई है. इसके लिए कंपनी ने अमेरिकी निजी इक्विटी कोष अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाया है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस अगर ये डील जीत जाती है तो ये कंपनी के लिए देश के बाहर की सबसे बड़ी डील होगी.
रिलायंस और अपोलो कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे अभी साफ नहीं
अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और रिलायंस के कंसोर्टियम ने बूट्स के लिए 500 करोड़ पौंड (48.8 हजार करोड़ रुपये) की बोली लगाई है जो जीतने की स्थिति में रिलायंस की सबसे बड़ी विदेशी डील साबित हो सकती है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अमेरिकी मूल कंपनी वालग्रीन्स बूट्स अलायंस (डब्ल्यूबीए) के पास इस समझौते के बाद अल्पांश हिस्सेदारी रहेगी. यह हालांकि, स्पष्ट नहीं कि इस समझौते के तहत रिलायंस और अपोलो कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे.
अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट का साथ लेकर रिलायंस ने लगाई बोली
इस अधिग्रहण के जरिये अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस अपने बढ़ते खुदरा कारोबार में दवा और सौंदर्य खुदरा श्रेणी को जोड़ेगी. इसी के साथ कंपनी बूट्स के भारत में कारोबार का विस्तार भी कर सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस संबंध में टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया. ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स (Boots) के लिए बोली लगाने के लिए एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट का साथ लिया है.
क्या है बूट्स
गौरतलब है कि बूट्स वर्तमान में ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड, थाइलैंड और इंडोनेशिया में कारोबार करती है. उसके कुल 2,200 स्टोर है जिसमें से ज्यादातर ब्रिटेन में है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)