Reliance Industries: रिलायंस डॉलर और येन में लेगी तीन अरब डॉलर का लोन, प्लान जानकर हैरान रह जाएंगे
Dollar-yen Loan: रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया के 11 बड़े बैंकों से तीन अरब डॉलर लोन लेने जा रही है. यह लोन रिलायंस इंडस्ट्रीज डॉलर और येन दो मुद्राओं में लेगी.
Big Deal: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया के 11 बड़े बैंकों से तीन अरब डॉलर लोन लेने जा रही है. यह लोन रिलायंस इंडस्ट्रीज डॉलर और येन दो करेंसी में लेगी. पांच साल के लिए लोन की यह डील पिछले महीने तीन महीने की सेक्योर्ड फाइनांसिंग ओवरनाइट रेट के आधार पर 120 बेसिस प्वाइंट के ऊपर फाइनल हुई है. इनमें से 450 मिलियन डॉलर का लोन जापानी मुद्रा येन में मिलना तय हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की पिछले दो साल की सबसे बड़ी लोन डील है. आमदनी के मामले में देश के इस सबसे बड़े कॉरपोरेशन ने पांच साल के इस लोन के लिए 11 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ सौदा पक्का कर लिया है.
2025 के लोन की किस्त चुकाने की हो रही तैयारी
तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र तक की दिग्गज कंपनी रिलायंस 2025 में इस लोन के एक हिस्से के रिपेमेंट की भी तैयारी कर रही है. रिलायंस 700 मिलियन डॉलर फंड लेकर उपयोग कर चुकी है और अगली तिमाही में जरूरत के मुताबिक और भी फंड लेने जा रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोन का एसओएफआर रिपोर्ट मिड दिसंबर तक 4.8 फीसदी के आस-पास था. इसमें 120 प्वाइंट जोड़ने के बाद डॉलर में मिलने वाला लोन छह फीसदी की दर पर रहेगा. येन में मिलने वाले लोन का रेट जापानी बेंचमार्क तीन महीने के टोक्यो इंटरबैंक ऑफर रेट से 75 बेसिस प्वाइंट ऊपर की दर पर रहेगा. लोन की यह डील पिछले महीने फाइनल हुई है.
फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने के लिए लिया लोन
रिलायंस ने अपनी फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने के लिए यह लोन लिया है. भारत की सबसे अधिक मजबूत साख वाली कंपनियों में से एक रिलायंस को लोन की जरूरतों की भरपाई करने और रिस्क कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 11 बैंकों के साथ ही कुछ और बैंक भी लोन देने वाले कंसोर्टियम में ज्वाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
SBI HDFC FD: एफडी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SBI और HDFC ने बढ़ाई ब्याज दरें, इतना होगा फायदा