Bonus Share: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरहोल्डर्स को सोमवार को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड डेट का ऐलान सोमवार को हो सकता है. कंपनी ने सितंबर में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फैसला लिया था कि वह बोनस शेयर (Bonus Share) बांटेगी. हर एक शेयर पर कंपनी एक शेयर देगी. इसके चलते हर शेयरहोल्डर के शेयर दोगुने हो जाएंगे. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दीवाली गिफ्ट है यह बोनस इश्यू


रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह बोनस इश्यू स्टॉक मार्केट पर अपने तरह का सबसे बड़ा होने वाला है. इसे फेस्टिव सीजन में निवेशकों के लिए तोहफा माना जा रहा है. रिलायंस ने इसे दीवाली गिफ्ट का नाम दिया है. हालांकि, अभी तक इसकी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि बोनस शेयर इश्यू करने का फैसला 14 अक्टूबर को हो सकता है. सोमवार को कंपनी अपने तिमाही और छमाही नतीजों का रिव्यू करने के बाद उन्हें मंजूर भी कर सकती है. 


बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में होगी तिमाही नतीजों की समीक्षा


कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार, 14 अक्टूबर को होने वाले है. इस दौरान 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के नतीजों की समीक्षा की जाएगी. सेबी के नियमों के अनुसार, सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की ट्रेडिंग विंडो 1 अक्टूबर, 2024 को बंद हो गई थी. यह तिमाही रिजल्ट सामने आने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी.


आईपीओ आने के बाद 6वीं बार कंपनी ला रही बोनस इश्यू


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोनस इश्यू लाने का फैसला आईपीओ आने के बाद 6वीं बार किया है. साथ ही यह एक दशक में दूसरा बोनस इश्यू है. कंपनी ने कहा था कि हम लगातार अपने निवेशकों को लाभ देना चाहते हैं. साल 2017 से हमारा स्वर्णिम दशक शुरू हुआ है. इसका इनाम शेयरहोल्डर्स को भी मिलना चाहिए. साल 2017 में भी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के शेयर दोगुने कर दिए थे.


ये भी पढ़ें 


Hyundai IPO: अगले हफ्ते एंट्री लेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, ये कंपनियां भी आजमाएंगी अपनी किस्मत