नई दिल्ली: अरबपति इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 177 प्रतिशत उछलकर 2,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने आज यह जानकारी दी.


इस मौके पर देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने इन कठिन समय में अपने ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी और कामकाज को आसान बना दिया है. जियो का हर कर्मचारी 'ग्राहक पहले’ की सोच से काम करने को प्रशिक्षित है. इससे ग्राहकों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है.हम अब लगभग 40 करोड़ भारतीयों की सेवा कर रहे हैं.''


उन्होंने एक बयान में कहा, ''जियो भारत में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. हमारी सेवाओं को ग्राहकों द्वारा तहेदिल से अपनाया जाना हमें और अधिक बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है. जियो दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक, फेसबुक के साथ विकास के अगले चरण पर चल पड़ी है. हम साथ मिलकर भारत को वास्तव में डिजिटल समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.''





मुकेश अंबानी ने कहा कि हम मनोरंजन, वाणिज्य, संचार, वित्त, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी क्षमताओं और सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटि नेटवर्क के साथ बेहतरीन डिजिटल प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म प्रदान करेंगे. हमारा फोकस भारत के 6 करोड़ सूक्ष्म, लघु और मझोले व्यवसायों, 12 करोड़ किसानों, 3 करोड़ छोटे व्यापारियों और अनौपचारिक क्षेत्र के लाखों छोटे और मध्यम उद्यमों पर होगा.