नई दिल्लीः अपने शेयर मूल्य में जोरदार तेजी से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के करीब पहुंच रही है. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 28,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैपिटलाइजेशन) कुल मिलाकर 39,112.28 करोड़ रुपये बढ़ा है.


मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों में टीसीएस अभी भी नंबर 1 पर बरकरार है. उसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, इन्फोसिस, एचयूएल व आईओसी का नंबर रहा. एचडीएफसी बैंक व टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट दर्ज की गई है.


शुक्रवार को खत्म हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एसबीआई, एचयूएल व आईओसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी व इन्फोसिस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इसी दौरान गिरावट दर्ज की गई. इन कंपनियों का कुल नुकसान 23,003.32 करोड़ रुपये रहा.




  1. इस हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28,074.77 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,983.23 करोड़ रुपये हो गया और मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप कंपनियों में वह सबसे ज्यादा फायदे में रही है. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक 31 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति के पद पर कब्जा बनाए हुए हैं.

  2.  टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 788.17 करोड़ रुपये घटकर 4,78,242.57 करोड़ रुपये रह गया.

  3.  एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 909.7 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,68,686.27 करोड़ रुपये पर आ गया.

  4.  आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस हफ्ते के दौरान 9,353.49 करोड़ रुपये घटकर 3,31,319.87 करोड़ रुपये रहा है.

  5. ओएनजीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,668.32 करोड़ रुपये बढ़कर 2,39,147.34 करोड़ रुपये हो गया है.

  6.  एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,867.55 करोड़ रुपये घटकर 2,35,758.03 करोड़ रुपये रह गया है.

  7.  एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,394.53 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,699.27 करोड़ रुपये हो गया है.

  8. इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,084.41 करोड़ रुपये घटकर 2,25,387.90 करोड़ रुपये रह गया है.

  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,900.23 करोड़ रुपये बढ़कर 1,99,801.94 करोड़ रुपये हो गया है.

  10. आईओसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस दौरान 5,074.43 करोड़ रुपये बढ़कर 1,92,876.55 करोड़ रुपये हो गया है.


बाजार में कहा जा रहा है कि जल्द ही मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल मार्केट कैप के मामले में नंबर 1 कंपनी टीसीएस को पीछे छोड़ देगी क्योंकि रिलायंस जियो के लॉंचिंग के बाद से रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर लगातार बढ़त दिखा रहा है. शेयर में लगातार बढ़त से रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से जल्द देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़ देगी, क्योंकि फिलहाल वो टीसीएस के बेहद करीब तो जा ही पहुंची है.