Reliance Industries: क्यों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स के लिये ये खबर जानना है बेहद जरुरी!
Reliance Industries Share Update: आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के shares हैं तो ये जानना जरुरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के rights issue के लिये आखिरी कॉल पेमेंट की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है.
Reliance Industries Share Update: अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ) के partly-paid shares हैं तो ये खबर आपके लिये जानना बहुत जरुरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के rights issue के लिये आखिरी कॉल पेमेंट की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है. जिन निवेशकों के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के partly-paid shares हैं उन्हें 628.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 29 नवंबर तक शेयर के मद में भुगतान करना होगा.
फाइनल कॉल पेमेंट की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के partly-paid shares को fully-paid shares में बदल दिया जाएगा. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 314.25 रुपये दो बार में कुल 628.50 रुपये मई 2020 और मई 2021 में निवेशकों से ले चुकी है.
राइट्स इश्यू के पेमेंट के लिए निवेशकों को दिए थे ऑप्शन
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries ) 2020 में 53,124 करोड़ रुपये का rights issue लेकर आई थी. राइट्स इश्यू पूरा करने के बाद 2.50 रुपये के फेस वैल्यू पर 42 करोड़ 26 लाख (42,26,26,894 Equity shares ) शेयर जारी किए थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर 10 शेयर के बदले में निवेशकों को rights issue में 1257 रुपये में एक शेयर दिया गया था. जिसके लिये निवेशकों को 3 बार में भुगतान करना था. रिलायंस ने अपने राइट्स इश्यू के पेमेंट के लिए निवेशकों को ऑप्शन दिए थे. इसके तहत जिन निवेशकों को ये शेयर जारी किए गए थे उन्हें सब्सक्रिप्शन के समय 314.25 रुपये देने थे. इसके बाद उन्हें दो किस्तों में पैसे देने थे.
क्या हैं आंशिक तौर पर पेड शेयर?
आम शेयरों की तरह ही आंशिक रूप से पेड शेयरों की खरीद-बिक्री हो सकती है. आंशिक रूप से पेड शेयरों को खरीदने वाले निवेशकों को बाकी पैसा पेमेंट शेड्यूल के हिसाब से देना होता है. पेमेंट के बाद यह पूरी तरह पेड शेयरों में बदल जाते हैं. कोई भी कंपनी आंशिक रूप से पेड शेयर तब जारी करती है जब उसे जारी किए गए शेयरों के एवज में पूरे पैसों की जरूरत एक साथ नहीं होती. कंपनी शेयरहोल्डरों को बाकी रकम के भुगतान के लिए वक्त देती है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)