RIL in TIME Magazine: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल बाजारों में बजाया डंका, प्रतिष्ठित TIME लिस्ट में हुई शामिल
Reliance Industries in TIME Magazine List: रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की टाइम की 'टाइटन्स' कैटेगरी के तहत सूची में जगह दी गई है.
![RIL in TIME Magazine: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल बाजारों में बजाया डंका, प्रतिष्ठित TIME लिस्ट में हुई शामिल Reliance Industries included in prestigious TIME list of World Most Influential 100 Companies of 2024 under Titans category RIL in TIME Magazine: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल बाजारों में बजाया डंका, प्रतिष्ठित TIME लिस्ट में हुई शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/f36416eb790dc00fcbfe44b1be9fe83e1717077487925121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Industries in TIME Magazine List: एशिया और देश के सबसे रईस कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार अपना डंका वैश्विक मंच पर बजाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को प्रतिष्ठित TIME की विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को 'टाइटन्स' कैटेगरी के तहत 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की टाइम की सूची में जगह दी गई है.
दूसरी बार रुतबा हासिल करने वाली इकलौती कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
यह दूसरी बार है जब रिलायंस समूह के क्रांतिकारी कारोबारी कार्यों को TIME द्वारा मान्यता दी गई है. साल 2021 की शुरुआती TIME 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जियो प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया था. इस तरह मौजूदा साल में भी टॉप 100 लिस्ट में शामिल होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज दो बार ये मान्यता जीतने वाली इकलौती भारतीय कंपनी होने का अनूठा गौरव हासिल कर चुकी है.
TIME ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को माना भारत की ताकत
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया की सबसे दमदार कंपनियों में शुमार किया जा चुका है और इसे TIME की 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल करते हुए TIME ने आरआईएल के लिए बड़ी बात भी कही है. TIME ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की ताकत बताते हुए पीएम मोदी का भी जिक्र किया है.
TIME ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में लिखा-
रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना 58 साल पहले धीरूभाई अंबानी ने एक टेक्सटाइल और पॉलिएस्टर कंपनी के रूप में की थी. आज इस विशाल समूह ने अपने विकास को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर' भारत के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा है. ये 200 अरब डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. अब धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश के नेतृत्व में, मुंबई स्थित कंपनी के पास एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम सहित अन्य क्षेत्र हैं. इसने अपने चेयरमैन को एशिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया है.
फरवरी में, डिज्नी के भारतीय व्यवसाय के साथ 8.5 बिलियन डॉलर की मर्जर डील करके भारत के बढ़ते स्ट्रीमिंग बाज़ार पर हावी होने की कड़ी प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में रिलायंस शीर्ष पर आ गई है. एनालिटिक्स फर्म कॉमस्कोर के मुताबिक यह सौदा 100 से ज्यादा टेलीविजन चैनलों को एक साथ लाएगा और जॉइंट ग्रुप को कॉम्पीटीटर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के मुकाबले भारत के स्ट्रीमिंग बाजार में लगभग 31 फीसदी हिस्सेदारी देगा.
भारत से टाटा समूह का नाम भी TIME लिस्ट में शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा भारत से टाटा ग्रुप को भी टाइम की प्रतिष्ठित सूची में जगह दी गई है और 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में माना है. टाटा ग्रुप को भी टाइटन्स कैटेगरी के तहत दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में स्थान दिया गया है.
टाटा समूह के एन चंद्रशेखरन की तस्वीर और तारीफ के साथ TIME ने लिखा-
टाटा समूह ने 1868 में स्थापना कर बहुत पहले ही भारत की अर्थव्यवस्था में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसका विशाल पोर्टफोलियो स्टील, सॉफ्टवेयर, घड़ियां, समुद्री केबल और कैमिकल से लेकर नमक, अनाज, एयर कंडीशनर, फैशन और होटल तक फैला हुआ था. लेकिन कॉम्पीटीटर्स ने आक्रामक रूप से नए कारोबारों को बढ़ावा दिया है, इसलिए इसे कड़े मुकाबले में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा. साल 2017 में एक सदी से ज्यादा के पारिवारिक प्रबंधन के बाद, एन चंद्रशेखरन ने परिवार से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं होने के बावजूद टाटा ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला - यह बेहद असामान्य है जब भारत का बिजनेस आउटलुक पारिवारिक उत्तराधिकार योजनाओं के जरिए शासित होता है.
एन चंद्रशेखरन ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन के रूप में तकनीकी विनिर्माण, एआई और सेमीकंडक्टर चिप्स में निवेश करके पूरे ग्रुप को बदल दिया है. साल 2023 में यह iPhone असेंबल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनने के साथ एक अन्य प्लांट भी बना रही है. टाटा ने सितंबर में भारत में एआई क्लाउड विकसित करने के लिए एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप का एलान किया. इस साल इसने देश के पहले प्रमुख सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के प्लान की घोषणा की. 2024 की फरवरी में टाटा का जॉइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन 365 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. ये भारत के पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी, पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है.
सीरम इंस्टीट्यूट को भी मिली TIME लिस्ट में जगह
भारत की ही एक और कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी टाइम की सूची में लिया गया है. इसको 'पायनियर्स' कैटेगरी में शामिल किया गया है. इसके बारे में मैगजीन में लिखा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता के रूप में सीरम के लिए अरबों टीकों का उत्पादन करना कोई नई बात नहीं है. यह हर साल 3.5 बिलियन डोज बनाती है, जिसमें खसरा, पोलियो और हाल ही में एचपीवी भी शामिल की गई है.
कब आएगी ये लिस्ट
TIME100 कंपनियों की पूरी लिस्ट मैगजीन के 10 जून के लेटेस्ट इश्यू में देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Paytm के शेयर में बहार, लगातार अपर सर्किट से चढ़े दाम, क्या 650 रुपये तक जाएगा स्टॉक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)