नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज इन दिनों लगातार अपने कारोबार को बढ़ाने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई है और अब इसी कड़ी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया और इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय ऑनलाइन फर्नीचर ब्रांड अर्बन लैडर और मिल्क डिलीवरी प्लेटफॉर्म मिल्कबास्केट को खरीदने की योजना पर काम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस जानकारी का पता चला है.


इन दो कंपनियों को भी खरीदने की तैयारी में रिलायंस-मीडिया रिपोर्ट्स
साफ तौर पर माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ई-कॉमर्स कारोबार को और व्यापक करना चाहती है और इसलिए नए-नए वेंचर्स के साथ हाथ मिला रही है. ये भी खबर है कि आरआईएल की बातचीत ऑनलाइन ई-फॉर्मेसी स्टार्टअप नेटमेड्स और ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर जिवामी को भी खरीदने के लिए चल रही है. हालांकि अभी इन खबरों की कोई पुष्टि रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से नहीं की गई है. इतना ही नहीं अभी ये खबरें भी हवा में हैं कि किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल को भी खरीदने के लिए रिलायंस की चर्चा अहम चरण में है.


कुछ महीनों से चल रही है अर्बन लैडर से रिलायंस की बातचीत-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक अर्बन लैडर से सौदे को लेकर पिछले कुछ महीनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज की बातचीत चल रही है और ये एडवांस चरण में आ चुकी है. हालांकि ये डील अभी तक निर्णायक तौर पर नहीं हुई है और इस पर चर्चा अभी चल ही रही है. सौदे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये डील करीब 3 करोड़ डॉलर यानी लगभग 225 करोड़ रुपये में तय हो सकती है.


मिल्क बास्केट को खरीदने की दौड़ में और भी खिलाड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया की मार्च में आई खबर के मुताबिक बिगबास्केट भी मिल्कबास्केट के साथ इसे खरीदने के लिए चर्चा कर रही थी लेकिन ये सौदा परवान नहीं चढ़ सका. मिल्कबास्केट इस समय दूध के साथ अन्य इसेंशियल आइटम्स भी मुहैया करा रही है लेकिन काफी कम मार्जिन पर ये कारोबार कर रही है जिसकी वजह से मेट्रो सिटीज में इसको अच्छा फायदा मिल रहा है. कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन के कारण लोगों को दूध और अन्य आईटम्स के लिए परेशानी नहीं होनी देने के कारण मिल्कबास्केट के कारोबार को अच्छा बूस्ट मिला है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज का टिप्पणी से इंकार
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हालांकि इन खबरों पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है और कहा है कि वो मीडिया के पूर्वानुमानों पर कोई भी टिप्प्णी नहीं करेंगे. कोई भी बड़ी डील की सूचना सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज को दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Petrol rate: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ


Gold Rate Today: सोने में आज फिर दिखी गिरावट, जानें कहां पर पहुंचे हैं गोल्ड रेट