Share Market Update: गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिये शानदार रहा है. सुबह बाजार फ्लैट खुला था, बाद में मुनाफावसूली भी आई. लेकिन नवंबर महीने के एक्सपायरी के आखिरी ट्रेडिंग सेशन के दिन बाजार के दिग्गज स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त तेजी की बदौलत मार्केट हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 454 अंकों की उछाल के साथ 58,795 और निफ्टी 121 अंकों की उछाल के साथ 17,536 पर बंद हुआ. 


एनर्जी, फार्मा, आईटी औऱ एफएमसीजी सेक्टरों में तेजी रही. वहीं बैंकिंग सेक्टर, फाइनैंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. 


बढ़ने वाले शेयर


चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 141.55 रुपये के उछाल के साथ 2492.95 रुपये, इंफोसिस 24 रुपये की तेजी के साथ 1721 रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक 25 रुपये की उछाल के साथ 2037 रुपये और टाईटन 20 रुपये की तेजी के साथ 2396 रुपये पर बंद हुआ है. 


गिरने वाले शेयर


गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 67 रुपये गिरकर 17,370 रुपये, बजाज फाइनैंस 47 रुपये गिरकर 7116 रुपये, बजाज ऑटो 28 रुपये लुढ़ककर 28 रुपये 3386 रुपये पर बंद हुआ है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Income Tax Saving Tips: जानिए कैसे हर साल थोड़ा निवेश कर बचा सकते हैं 12,500 रुपये से ज्यादा टैक्स!


Digital Bank: देश में जल्द शुरू हो सकता है डिजिटल बैंक, नीति आयोग ने 31 दिसंबर तक मंगाये सुझाव