Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते काफी थकान भरी रही. पूरे हफ्ते में स्टॉक मार्केट में गिरावट दर्ज करके ही कारोबार का समापन हुआ है और इस हफ्ते में कई बड़े इवेंट हुए जिनका असर भारतीय बाजार पर देखा गया है. शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर देखा गया और डोनाल्ड ट्रंप की जीत से शेयर बाजार में तेजी रही लेकिन ये 2 दिन ही टिक पाई. गुरुवार और शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी निचले दायरे में बंद हुए हैं. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो इससे पिछले हफ्ते के कारोबार के मुकाबले कम स्तर पर रहे हैं.


टॉप 10 कंपनियों में छह का वैल्यूएशन पिछले हफ्ते 1.55 लाख करोड़ रुपये घटा 


मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों में छह का कुल वैल्यूएशन पिछले हफ्ते 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया. इस हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार वैल्यूएशन घट गया. दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ.


गिरने वाली कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन


रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का वैल्यूएशन 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार वैल्यूएशन 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये और आईटीसी का वैल्यूएशन 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 9,930.25 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 7,248.49 करोड़ रुपये की कमी हुई.


चढ़ने वाली कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन कैसा रहा?


देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का वैल्यूएशन 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का वैल्यूएशन 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का वैल्यूएशन 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


कौन सी कंपनी अब मूल्यांकन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी फर्म


रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे अमीर कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का नंबर बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Nvidia के जेनसेन हुआंग नहीं क्यों पहनते घड़ी? सबसे वैल्यूएबल कंपनी के CEO ने वजह बताते हुए दी बेस्ट करियर सलाह