नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार नये मुकाम बना रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप गुरुवार को 200 अरब डॉलर को पार कर गया. यह कीर्तिमान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी बन गई है. कंपनी का शेयर कल सात फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,84,908 करोड़ रुपये यानी 215.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


आरआईएल का कल  कैसा रहा प्रदर्शन


बीएसई पर कंपनी का शेयर 7.10 फीसदी चढ़कर 2,314.65 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 8.45 फीसदी बढ़कर 2,343.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि, कारोबार समाप्ति पर बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,67,350.26 करोड़ रुपये यानी 199.74 अरब डॉलर रहा.


रिलायंस ने छुआ नया मुकाम


इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 7.29 फीसदी चढ़कर 2,319 पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 8.49 फीसदी बढ़कर 2,344.95 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया था.


क्यों आई आरआईएल में तेजी


कल ही खबर आई थी कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ निवेश कर 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिल्वर लेक की ओर से हिस्सेदारी खरीदने की जानकरी दी है. सिल्वर लेक के इस निवेश से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की इक्विटी वैल्यूएशन 4.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस खबर के आने से पहले ही बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर उड़ान भर रहा था और डील के बाद तो शेयर और उछला.


ये भी पढ़ें


सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में भी हिस्सेदारी खरीदी, 7500 करोड़ रुपये का निवेश


EPFO का 2019-20 के लिए 8.5% ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला


ग्रामीण इलाकों में बढ़ी मांग, FMCG कंपनियों ने खपत और बढ़ाने के किए उपाय