Reliance Industries: मुकेश अंबानी संभालेंगे ग्रीन एनर्जी का कारोबार, बच्चों पर होगी रिलायंस के दूसरे बिजनेस की जिम्मेदारी
Reliance Industries: मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का अन्य कारोबार अपने बच्चों पर छोड़कर ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने का प्लान बनाया है.
![Reliance Industries: मुकेश अंबानी संभालेंगे ग्रीन एनर्जी का कारोबार, बच्चों पर होगी रिलायंस के दूसरे बिजनेस की जिम्मेदारी Reliance Industries Mukesh Ambani Focus on green energy business Aakash Anant and Isha Ambani handle Reliance other Business Reliance Industries: मुकेश अंबानी संभालेंगे ग्रीन एनर्जी का कारोबार, बच्चों पर होगी रिलायंस के दूसरे बिजनेस की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/1c7a665081858c812297d0dd3e0b83661672909170163330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर नजर जमा रहे हैं. हालांकि इससे पहले मुकेश अंबानी अपने बच्चों आकाश, अनंत और ईशा को रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपेंगे. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज कुल 75 बिलियन डॉलर का निवेश ग्रीन एनर्जी (Green Energy) में करते वाली है.
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी का प्लान ग्रीन एनर्जी में फोकस होने के साथ ही गिगा फैक्ट्री और ब्लू हाइड्रोजन फैसलिटी का निर्माण करने का भी है. यह 15 सालों में 75 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिसकी घोषणा एक साल पहले ही की गई थी.
क्या है रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्लान
वायर एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के एनर्जी सेक्टर (Energy Sector) में अरबों डॉलर के निवेश की मांग कर रहा है और मध्य पूर्वी फंड समेत संभावित निवेशकों से संपर्क किया है.सूत्रों ने जानकारी दी है कि उनकी महत्वाकांक्षा इस सेक्टर में मजबूत करने की है. जैसा कि उन्होंने अपनी मोबाइल फोन कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के साथ किया था.
मुकेश अंबानी के नाम कई उपब्धियां
एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. 1990 के दशक में शिपिंग कंटेनरों जुड़े कुछ मुद्दों पर काम किया. इसके बाद ही मुकेश अंबानी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रो केमिकल रिफाइनरी खड़ी करने में कामयाबी दर्ज की. लगभग दो दशक बाद उनकी एक और अपस्टार्ट फर्म भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर बन गई. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को रिलायंस इंडस्ट्रीज की जिम्मेदारी भी सौंपी है.
ग्रीन एनर्जी में अडानी से टक्कर!
रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अधिग्रहण के टारगेट को पहचानने और शेयरधारकों से बातचीत कर रहे हैं और ग्रीन एनर्जी पर पूरी तरह से फोकस हैं. इधर, गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाने के लिए प्लान तैयार किया है. ऐसे में दोनों कारोबारी इस सेक्टर में भी आमने-सामने होंगे.
यह भी पढ़ें
BSNL 5G Service: BSNL के लाखों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, जानें कब से शुरू होगी 5G सर्विस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)