Top Tax Payers in India: भारत में आपको कई तरह के टैक्स भरने पड़ते हैं. इनमें इनकम टैक्स, जीएसटी और कैपिटल गेन्स टैक्स आदि शामिल हैं. हम सभी को अपनी सैलरी या बिजनेस से होने वाली आय पर टैक्स चुकाना पड़ता है. वित्त वर्ष 2022-23 की टॉप टैक्सपेयर्स कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) टॉप पर रही है. इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की दो कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और टाटा स्टील (Tata Steel) भी शामिल हुई हैं. मगर, देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कोई भी कंपनी टॉप 10 लिस्ट में शामिल नहीं है.
महेंद्र सिंह धोनी और अक्षय कुमार ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डेटा के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 38 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्सपेयर बने हैं. उनके बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नंबर है, जिन्होंने 29.5 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरा है. एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अमेरिकी सरकार को 2014 से 2018 के बीच 97.3 करोड़ डॉलर टैक्स चुकाया है. उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला टैक्सपेयर माना जाता है.
भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 21 साल से फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में जगह बनाती रही है. कंपनी ने 20,376 करोड़ रुपये टैक्स चुकाकर लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई है. ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक कई सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपये रहा था. दूसरे नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) रहा है. इस बैंक ने सरकार को 16,973 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. देश के सबसे बड़े बैंक का रेवेन्यू 3,50,845 करोड़ रुपये रहा है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है, जिसने 15,350 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नंबर आता है. इस आईटी कंपनी ने 14,604 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. पांचवें नंबर पर 11,793 करोड़ रुपये चुकाकर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) रहा है.
इन कंपनियों ने भी टॉप 10 में बनाई जगह
लिस्ट में छठवें नंबर पर ओएनजीसी (ONGC) रही है. इस पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 10,273 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में भरे हैं. टाटा स्टील (Tata Steel) ने 10,160 करोड़ रुपये चुकाकर 7वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद कोल इंडिया (Coal India) का नंबर आता है. इस सरकारी कंपनी ने 9,876 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. लिस्ट में 9वें नंबर पर इंफोसिस (Infosys) रही है. आईटी कंपनी ने 9,214 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर एक्सिस बैंक (Axis Bank) रहा है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 7,326 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला राज्य महाराष्ट्र है और ये स्थिति कई सालों से है.
ये भी पढ़ें
Reliance नाम के इस्तेमाल पर फिर छिड़ी जंग, हिंदुजा ग्रुप से भिड़ गए अनिल अंबानी