Campa Cola Deal: मुकेश अंबानी के लिए ये काम करेगी मुथैया मुरलीधरन की कंपनी, हो गई है डील
Reliance Soft Drinks: रिलायंस इंडस्ट्रीज सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में अपना दबदबा स्थापित करने के लिए आक्रामक रणनीति के हिसाब से काम कर रही है. इसके लिए कंपनी ने एक और डील की है...
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में अपना दबदबा बनाने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके लिए दशकों पुराने ब्रांड कैम्पा कोला (Campa Cola) को नए अवतार में बाजार में उतार चुकी है. अब इस बाजार की ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी कब्जाने और पेप्सी व कोकाकोला जैसी कंपनियों टक्कर देने के लिए नए-नए करार किए जा रहे हैं.
ये काम करेगी मुरलीधरन की कंपनी
इस कड़ी में अंबानी की कंपनी ने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की कंपनी सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल (Ceylon Beverage International) के साथ डील की है. इस डील के तहत मुरलीधरन की कंपनी कैम्पा कोला के लिए केन में पैकिंग का काम करेगी. इसके लिए सीलोन बेवरेज भारत में पैकेजिंग संयंत्र लगा सकती है. जब तक प्लांट नहीं लगता है, तब तक केन वाले कैम्पा कोला को सीलोन बेवरेज की श्रीलंका फैक्ट्री से आयात किया जाएगा.
यह डील कर चुकी है रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी कब्जाने के लिए इससे पहले भी डील किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इससे पहले चेन्नई की कंपनी कलि एयरेटेड वाटर वर्क्स (Kali Aerated Water Works) के साथ डील कर चुकी है. यह डील रिलायंस के कैम्पा सॉफ्ट ड्रिंक्स रेंज के विनिर्माण व वितरण की भागीदारी को लेकर है.
दक्षिण भारत में काफी पकड़
आपको बता दें कि कलि एयरेटेड वाटर वर्क्स ही दक्षिण भारत के लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड Bovonto बनाती और बेचती है. Bovonto दक्षिण भारत में सबसे लोकप्रिय कोला ब्रांडों में एक है और यह कोका कोला व पेप्सी को कड़ी टक्कर देता है. कलि एयरेटेड वाटर वर्क्स इसके अलावा लेमन, ऑरेंज फ्लेवर के ड्रिंक्स भी बनाती है. कंपनी जूस और नारियल पानी भी बेचती है. कंपनी के पास आठ से ज्यादा प्लांट हैं. इसके अलावा रिलायंस ने तमिलनाडु बेस्ड कंपनी एशियन बेवरेज के साथ भी डील की है.
भारत में मिलेगा मुरली का एनर्जी ड्रिंक
मिंट की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुरलीधरन की कंपनी सीलोन बेवरेज आने वाले समय में रिलायंस कंज्यूमर के बेवरेज पोर्टफोलियो के लिए अहम पार्टनर साबित हो सकती है. डील के तहत अभी रिलायंस कंज्यूमर भारत में सीलोन बेवरेज के स्पिनर ब्रांड एनर्जी ड्रिंक का रिटेल देख सकती है.
नए कलेवर में आ चुका है कैम्पा
रिलायंस कंज्यूमर ने पिछले साल प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से कैम्पा कोला को खरीदा था. उसके बाद रिलायंस कंज्यूमर ने इस क्लासिक ब्रांड को नया रंग-रूप देकर लॉन्च किया है. इसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाजार में पेश किया जा चुका है. जल्दी ही इसे पूरे भारत में उतारने की योजना है. रिलायंस कंज्यूमर को नेटवर्क बढ़ाने में हालिया डील्स से मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: जेपी ग्रुप की इस कंपनी ने कर दिया डिफॉल्ट, एनसीएलटी पहुंचा आईसीआईसीआई बैंक