देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने तेजी से बढ़ते कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस बिजनेस के लिए नई रणनीति तैयार की है. इसके तहत अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज एलईडी बल्ब से लेकर एसी और फ्रिज तक बनाने व बेचने जा रही है.
रिलायंस ने तैयार की है ये योजना
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस सेगमेंट में विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देने की है. इसके लिए वाइजर (Wyzr) ब्रांड के तहत मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. अंबानी की कंपनी इस योजना के तहत आने वाले दिनों में एलईडी बल्ब, टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि जैसे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.
इन मैन्युफैक्चरर्स से चल रही है बात
रिपोर्ट में रिलायंस की योजना से जुड़े दो एग्जीक्यूटिव के हवाले से कहा गया है कि कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन फाइनल करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. अभी वाइजर ब्रांड के तहत घरेलू इस्तेमाल के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली घरेलू कंपनियों डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज और मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (ओनिडा की पैरेंट कंपनी) से एग्रीमेंट करने पर काम चल रहा है.
ये प्रोडक्ट ला सकती है रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने हाल ही में वाइजर ब्रांड नाम से एयर कूलर लॉन्च किया है. कंपनी की योजना इस ब्रांड का विस्तार करने की है. अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज इस ब्रांड के तहत टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब जैसे प्रोडक्ट दूसरे मैन्युफैक्चरर्स से कॉन्ट्रैक्ट पर बनवाएगी. जब यह ब्रांड बाजार में ठीक-ठाक हिस्सेदारी हासिल कर लेगा, उसके बाद कंपनी खुद ही प्लांट लगाकर मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर सकती है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में रिलायंस
अभी कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में रिलायंस की उपस्थिति सीमित है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2022 में अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Sanmina की भारतीय यूनिट में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी का 1,670 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. Sanmina के पास चेन्नई में एक 100 एकड़ में फैला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. उस प्लांट में भी वाइजर ब्रांड के प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं.
अभी नहीं हुआ है आधिकारिक ऐलान
हालांकि इस योजना के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. दो दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च तिमाही का परिणाम जारी किया है. उसमें भी कंपनी की ओर से इस योजना पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: वोडाफोन के साथ सौदे की तैयारी, इंडस टावर्स में 69 फीसदी हो जाएगी एयरटेल की हिस्सेदारी