Jio Financial Listing: दिवाली से पहले जियो फाइनैंशियल की एक्सचेंजों पर लिस्टिंग संभव, डिमर्जर पर फैसले से पहले रिलायंस के शेयर में जोरदार तेजी
Reliance Industries Demerger: 2 मई, 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों और लेंडर्स की बैठक है जिसमें जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डिमर्जर पर मुहर लगाई जाएगी.
Jio Financial Listing Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज दिवाली से पहले अक्टूबर महीने में अपनी डिजिटल फाइनैंशिल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लिस्टिंग करा सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो फाइनैंशियल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए रेग्युलेटर्स के साथ जरुरी मंजूरी के लिए बातचीत कर रही है.
इससे पहले अगले हफ्ते 2 मई, 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों और लेंडर्स की बैठक है जिसमें जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डिमर्जर पर मुहर लगाई जाएगी. 2 मई को डिमर्जर के लिए वोटिंग होगी जिसके बाद जियो फाइनैंशियल कंपनी को पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए बदले में एक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का शेयर दिया जाएगा. डिमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने के साथ जियो फाइनैंशियल को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी.
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कोई निवेशक अगर निवेश करता है तो शेयर मौजूदा लेवल से निवेशकों को 33 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने अपने रिपोर्ट में ये बातें कही है. ब्रोकरेज हाउसेज इस डिमर्जर को लेकर बेहद बुलिश हैं. जेफ्फरीज का मानना है कि सितंबर 2023 तक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है. जेफ्फरीज के मुताबिक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का नेटवर्थ 28,000 करोड़ रुपये है साथ ही कंपनी का पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका वैल्यू 96000 करोड़ रुपये है.
Macquarie Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी बन सकती है. जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा था कि डिजिटल और रिटेल सेक्टर में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को बहुत लाभ मिलेगा.
डिमर्जर को लेकर शेयरधारकों की बैठक से पहले आखिरी ट्रेडिंग सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. रिलायंस का शेयर 1.83 फीसदी या 43.45 रुपये के उछाल के साथ 2420 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें