Reliance Q1 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 257,823 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 11.1 फीसदी ज्यादा है. 2023-24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 231,132 करोड़ रुपये रहा था. पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट आई है और ये घटकर 17,448 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 18,182 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पिछली तिमाही में नेट प्रॉफिट 21,143 करोड़ रुपये रहा था.  


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि तेल और प्रोडक्ट्स की ऊंची कीमतों के चलते ऑयल टू केमिकल्स और ऑयल एंड गैस सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के चलते रेवेन्यू 11.5 फीसदी के उछाल के साथ 257,823 करोड़ रुपये ( 30.9 बिलियन डॉलर) रहा है. कंज्यूमर बिजनेस में स्थिर ग्रोथ ने भी रेवेन्यू को बढ़ाने में योगदान दिया है. 


रिलायंस के नतीजों पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा,  इस तिमाही में रिलायंस का लचीला ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल प्रदर्शन उसके बिजनेस के अलग अलग पोर्टफोलियो की मजबूती को दर्शाता है. उन्होंने कहा, महत्वपूर्ण बात ये है कि ये बिजनेस भारत के विकास के साथ गुड्स और  सर्विसेज के डिजिटल और फिजिकल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए  ऊर्जा और वाइब्रेंट चैनल्स प्रदान कर रहे हैं. 


पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 12.8 फीसदी के उछाल के साथ 34,548 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30,640 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 5698 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल के समान तिमाही में 5101 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बताया कि उसके सब्सक्राइबर्स बेस बढ़कर 490 मिलियन हो गई है जिसमें 130 मिलियन 5जी यूजर्स हैं. चीन के बाहर जियो सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर है.  


2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) का रेवेन्यू 75,615 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष की पहली तिमाही में 69,948 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू में 8.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी का मुनाफा 2549 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष के समान तिमाही में 2436 करोड़ रुपये रहा था.  


बाजार बंद होने पर रिलायंस के नतीजे घोषित हुए हैं. आज के ट्रेड में कंपनी का स्टॉक 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3109.50 रुपये पर बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


रिलायंस जियो ने मई 2024 में जोड़े सबसे ज्यादा नए मोबाइल यूजर्स, 474.62 मिलियन हो गई सब्सक्राइबर्स की संख्या