Reliance Industries Q2 Results: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 13,680 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के रेवेन्यू में 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और ये 2.32 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं रिलायंस समूह का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 32.4 फीसदी बढ़कर 253,497 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल की इसी तिमाही के मुकाबले 32.4 फीसदी ज्यादा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरोटिंग प्रॉफिट इस तिमाही में 14.5 फीसदी के उछाल के साथ 34,663 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने कहा कि सरकार ने एक जुलाई 2022 को जो विंडफॉल टैक्स लगाया है उसके चलते कंपनी पर 4039 करोड़ रुपये का भार पड़ा है. कंपनी के मुताबिक स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को हटाकर देखें तो कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर 2022 में 27.8 फीसदी बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे घोषित किए जाने पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, हमारे O2C व्यवसाय का प्रदर्शन डाउनस्ट्रीम रासायनिक उत्पादों में कमजोर मांग और कमजोर मार्जिन को दर्शाता है. ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल मार्जिन पिछले साल की तुलना में बेहतर था लेकिन बीते तिमाही से काफी कम था. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में स्थिर आपूर्ति और कम अस्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तिमाही के दौरान विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की शुरुआत से प्रदर्शन प्रभावित हुआ है.
रिलायंस जियो का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने भी 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं. दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा बीते वर्ष की इस तिमाही के मुकाबले 28 फीसदी बढ़कर 4518 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मुनाफा 4 फईसदी बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 22,521 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है. नए कस्टमर के जुड़ने और एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर के बढ़ने के चलते कंपनी का नतीजा बेहतर रहा है.
ये भी पढ़ें