एक्सप्लोरर
रिलायंस इंडस्ट्रीज को छप्पर फाड़ फायदाः मुनाफा 25% बढ़कर 9423 करोड़ रुपये हुआ
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए तिमाही नतीजे एक बार फिर शानदार खुशखबरी लेकर आए हैं.
![रिलायंस इंडस्ट्रीज को छप्पर फाड़ फायदाः मुनाफा 25% बढ़कर 9423 करोड़ रुपये हुआ Reliance industries Q3 results, company profit up 25 percent रिलायंस इंडस्ट्रीज को छप्पर फाड़ फायदाः मुनाफा 25% बढ़कर 9423 करोड़ रुपये हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/16212037/reliance-induatries.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के नतीजे का एलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 9423 करोड़ रुपये रहा है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आरआईएल का एकल शुद्ध मुनाफा 5.4 फीसदी बढ़कर 8454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए तिमाही नतीजे एक बार फिर शानदार खुशखबरी लेकर आए हैं.
ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से कमाई में जोरदार इजाफा ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई में जोरदार इजाफा देखा गया है. तिमाही के दौरान कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 11.6 डॉलर की प्राप्ति हुई. यानी तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन इससे पिछली तिमाही के 12 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 11.60 डॉलर प्रति बैरल रही है. रिलायंस जियो की आय 12 फीसदी बढ़ी रिलायंस ग्रुप की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो ने कमर्शियल ऑपरेशन की दूसरी तिमाही में अपना पहला शुद्ध लाभ कमाया है. अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में जियो ने पहली बार 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. कमर्शियल ऑपरेशन की दूसरी तिमाही में जियो की आय इससे पिछली तिमाही की तुलना में 12 फीसदी बढ़ी. कंपनी के कंसोलिडेटेड नतीजे कंसोलिडेटेड आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 9423 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 के दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8109 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड आय 9.1 फीसदी बढ़कर 99,810 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2018 के दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड आय 91,481 करोड़ रुपये रही थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)