नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के नतीजे का एलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 9423 करोड़ रुपये रहा है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आरआईएल का एकल शुद्ध मुनाफा 5.4 फीसदी बढ़कर 8454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए तिमाही नतीजे एक बार फिर शानदार खुशखबरी लेकर आए हैं.


ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से कमाई में जोरदार इजाफा
ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन से रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई में जोरदार इजाफा देखा गया है. तिमाही के दौरान कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 11.6 डॉलर की प्राप्ति हुई. यानी तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन इससे पिछली तिमाही के 12 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 11.60 डॉलर प्रति बैरल रही है.

रिलायंस जियो की आय 12 फीसदी बढ़ी
रिलायंस ग्रुप की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो ने कमर्शियल ऑपरेशन की दूसरी तिमाही में अपना पहला शुद्ध लाभ कमाया है. अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में जियो ने पहली बार 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. कमर्शियल ऑपरेशन की दूसरी तिमाही में जियो की आय इससे पिछली तिमाही की तुलना में 12 फीसदी बढ़ी.

कंपनी के कंसोलिडेटेड नतीजे
कंसोलिडेटेड आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 9423 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 के दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8109 करोड़ रुपये रहा था.

वित्त वर्ष 2018 के तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड आय 9.1 फीसदी बढ़कर 99,810 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2018 के दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड आय 91,481 करोड़ रुपये रही थी.