Reliance Industries Share: सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार की सबसे ब्लूचिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 102.35 रुपये यानि 3.91 फीसदी गिरकर 2,518 रुपये पर गिरकर बंद हुआ. रिलायंस का सेयर 2507 रुपये के निचले स्तरों तक गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17.03 लाख करोड़ रुपये रहा है. 


6 ट्रेडिंग सेशन में 10 फीसदी टूटा रिलायंस इंडस्ट्रीज
आपको बता दें 29 अप्रैल 2022 के बाद से रिलायंस  इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2021-22 के लिए चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. कंपनी 2021-22 में 100 बिलियन डॉलर रेवेन्यू हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई. लेकिन तिमाही दर तिमाही के लिहाज से 12 फीसदी मुनाफा घटने के चलते बाजार को रिलायंस का नतीजा पसंद नहीं आया. यही वजह है कि सोमवार को रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार के बाजार को गिराने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा हाथ रहा है. इंडेक्स में रिलायंस का बड़ा वेटेज है. 


बाजार को नहीं रास आया रिलायंस का नतीजा  
2021 -22 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध मुनाफे में 22.50 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और शुद्ध लाभ 16,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2020-21 में इसी तिमाही में 13,227 करोड़ रुपये रहा था. पूरे वित्त वर्ष के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 7.92 लाख करोड़ रुपये रहा है यानि 104.6 बिलियन डॉलर. 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा रेवेन्यू हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी बन गई है. वहीं पूरे वित्त वर्ष में रिलायंस को 67,845 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 


यह भी पढ़ें:


Benefits From Strong Dollar: डॉलर में आई मजबूती के चलते हमवतन Remittance भेजने वालों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न



Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?