Reliance Q4 Result Today: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आज शाम आएंगे. शाम को एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे जो देश की सबसे बड़ी कंपनी भी है. कंपनी के सालाना नतीजों का भी आज ही पता चलेगा और इसमें डिविडेंड को लेकर भी ऐलान होने का इंतजार हो रहा है.
कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चौथी तिमाही नतीजों के लिए बाजार जानकारों का मानना है कि कंपनी का मार्जिन 18-18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. इसके लिए कंपनी के चौथी तिमाही के पैटकैम मार्जिन भी बेहतर रहने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी के सालभर के प्रदर्शन का भी आकलन मिलेगा.
फरवरी में कंपनी ने छुआ 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा
इसी साल 13 फरवरी 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली वो कंपनी बनी है जिसने 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा छू लिया था. इस साल की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने करीब 14 फीसदी का इजाफा अपने शेयरों की कीमतों में कर लिया है जो कि बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा है. ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक फैले कंपनी के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से बढ़कर रिटेल, रिन्यूएूबल एनर्जी के कारोबार के जरिए देश के कोने-कोने तक अपनी सेवाओं और उत्पादों को पहुंचाकर रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय सबसे ज्यादा चर्चित कंपनी है.
मुकेश अंबानी का 19 अप्रैल को था जन्मदिन
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बीते शुक्रवार 19 अप्रैल को 67 वर्ष के हो गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शामिल करने में उनका मुख्य योगदान है और अपने पिता धीरूभाई अंबानी की कारोबारी विरासत को उन्होंने विशाल साम्राज्य में तब्दील करने में अपना जीवन लगा दिया.
ये भी पढ़ें