Reliance Industries: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का जलवा बरकरार है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में रिलायंस इंडस्ट्रीज दो पायदान की छलांग लगाकर इस साल 86वें स्थान पर पहुंच गई है. कंपनी को पिछले साल 88वें स्थान पर रखा गया था. पिछले 3 साल में कंपनी 69 स्थान ऊपर जा चुकी है. साल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज 155वें नंबर पर थी. कंपनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर बैठी भारतीय कंपनी है. 


फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 21 साल से शामिल है रिलायंस इंडस्ट्रीज


ऑयल से लेकर टेलीकॉम समेत कई सेक्टर में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 21 साल से शामिल है. फॉर्च्यून ने अपनी वेबसाइट पर 2024 की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले साल इसका रेवेन्यू 108.8 अरब डॉलर और प्रॉफिट 8.4 अरब डॉलर था. ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मगर, ओएनजीसी 22 स्थान फिसलकर नंबर 180 और बीपीसीएल 25 स्थान नीचे जाकर 258वें नंबर पर आ गई हैं. 


टाटा मोटर्स ने 66 पायदान की लंबी छलांग मारी, 271वें नंबर पर आई 


इस लिस्ट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 66 पायदान की लंबी छलांग मारी है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की यह कंपनी अब 271वें नंबर पर आ गई है. एचडीएफसी बैंक 306वें नंबर और गोल्ड एवं डायमंड ज्वेलरी बनाने वाले राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) सूची में 463वें नंबर पर मौजूद हैं. 


वॉलमार्ट लगातार 11वें साल नंबर 1 पायदान पर, अमेजन नंबर दो पर पहुंची 


फॉर्च्यून के अनुसार, अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) लगातार 11वें साल नंबर 1 पायदान पर रही है. पिछले साल नंबर 4 पर रही अमेजन (Amazon) 2024 की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गई है. सऊदी अरामको (Saudi Aramco) 2023 में नंबर 2 से गिरकर नंबर 4 पर आ गई है. हालांकि, 121 अरब डॉलर के मुनाफे के साथ यह लगातार तीसरे साल लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली कंपनी बनी हुई है. चीन की सरकारी कंपनी स्टेट ग्रिड (State Grid) लिस्ट में नंबर 3 पर रही है. टॉप 10 में और चीनी कंपनियां भी हैं. सिनोपेक ग्रुप (Sinopec Group) नंबर 5 और चाइना नेशनल पेट्रोलियम (China National Petroleum) नंबर 6 पर है. आईफोन निर्माता एप्पल (Apple) ने 7वें नंबर पर जगह बनाई है.


ये भी पढ़ें


Gautam Adani: गौतम अडानी 2030 में छोड़ देंगे अपना पद, कुछ ऐसी है उनकी वसीयत, जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी