Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के नाम एक और कंपनी का अधिग्रहण हो गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. भारत के विशाल रिटेल सेक्टर में अपना सिक्का जमाने के लिए रिलायंस रिटेल की जोरदार कोशिशों के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये अधिग्रहण किया है. 


मेट्रो के बारे में और जानें


मेट्रो इंडिया ने भारत में 2003 में अपने कारोबारी ऑपरेशंस को शुरू किया था और ये पहली कंपनी थी जो देश में कैश एंड कैरी बिजनेस फॉरमैट लेकर आई थी. फिलहाल इसके 31 बड़े स्टोर्स हैं और देश के 21 शहरों में 3500 कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं. इस मल्टी-चैनल बी2बी कैश एंड कैरी थोक कंपनी की पहुंच देश में 30 लाख ग्राहकों तक है और इसमें से 10 लाख ग्राहक ऐसे हैं जो इसके रोजाना के ग्राहक हैं.


इसके लिए वो मेट्रो के स्टोर नेटवर्क और ईB2B ऐप का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो इंडिया ने खुद को किराना के बाजार के लिए एक उपयुक्त स्थान साबित किया है और देश के किराना दुकानदारों और छोटे कारोबारियों के लिए ये वनस्टॉप तैयारी मुहैया कराती थी. 


रिलायंस रिटेल को होगा बड़ा फायदा


इस अधिग्रहण के जरिए रिलायंस रिटेल को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक विस्तृत नेटवर्क मिलेगा. इससे रिलायंस रिटेल की बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी. साथ ही पंजीकृत किराना और अन्य संस्थागत ग्राहकों का एक बड़ा आधार और एक बेहद मजबूत सप्लायर नेटवर्क भी मिलेगा. 


RRVL की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने क्या कहा


इस निवेश के बारे में बात करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, "मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ सक्रिय सहयोग के माध्यम से साझा समृद्धि का एक अनूठा मॉडल बनाने की हमारी नई वाणिज्य रणनीति के अनुरूप है. मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में अग्रणी और प्रमुख खिलाड़ी है और इसने एक ठोस मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म बनाया है. हमारा मानना है कि भारतीय व्यापारी और किराना ईको सिस्टम की हमारी समझ और मेट्रो इंडिया की नए स्टोर्स मिलकर छोटे व्यवसायों के लिए वरदान साबित होंगे."


मेट्रो एजी के CEO क्या बोले


मेट्रो एजी के सीईओ डॉ. स्टीफेन ग्रेबेल ने कहा, "हमें विश्वास है कि रिलायंस के रुप में हमें एक उपयुक्त भागीदार मिला है. भविष्य में मेट्रो इंडिया का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए रिलायंस सक्षम है. इससे हमारे ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों दोनों को फायदा होगा."


ईशा अंबानी के हाथ में है रिलायंस रिटेल की कमान


अरबपति मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी को इस कंपनी की कमान सौंप चुके हैं और पिछली एजीएम में इस बात का एलान भी कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Today Live: शुरुआती आधे घंटे में ही लाल निशान में फिसला बाजार, बाजार में मुनाफावसूली हावी