नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू का आज आखिरी दिन था और ये निवेशकों के शानदार रिस्पॉन्स के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई को दी गई एक जानकारी में आरआईएल ने बताया है कि कंपनी के 53,124.20 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 1.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
एक मीडिया रिलीज में आरआईएल ने इस बात की विस्तृत जानकारी दी है कि उसके राइट्स इश्यू को अलग-अलग वर्गों के हिसाब से कितना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का ये इश्यू भारत का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है. वहीं वैश्विक लिहाज से देखा जाए तो किसी भी नॉन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का पिछले 10 सालों में सबसे बड़ा राइट्स इश्यू यही है.
मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को दिया धन्यवाद
मीडिया रिलीज के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने सभी शेयरहोल्डर्स को धन्यवाद कहा है और नए भारत के लिए नए रिलायंस को बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. मुकेश अंबानी और प्रमोटर ग्रुप ने ये भी कहा है कि वे अपने हिस्से की पूरी स्टेकहोल्डिंग को सब्सक्राइब करेंगे और अगर कोई भाग बचा रहता है तो उसे भी सब्सक्राइब किया जाएगा.
राइट्स इश्यू का पब्लिक सब्सक्रिप्शन भी शानदार
मीडिया रिलीज के मुताबिक रिलायंस के राइट्स इश्यू के पब्लिक भाग को 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और कंपनी के इक्विटी शेयर्स का अलॉटमेंट 10 जून 2020 तक कर दिया जाएगा. बीएसई और एनएसई पर राइट्स इश्यू के शेयर अलग-अलग आईएसआईएन के तहत 12 जून 2020 को लिस्ट हो जाएंगे.
आरआईएल में 25.4 लाख से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों में 25.4 लाख से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर्स हैं और 1700 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं.
1:15 के अनुपात में था राइट्स इश्यू
पिछले तीन दशकों में आने वाला ये रिलायंस का पहला राइट्स इश्यू आज बंद हो गया है. कंपनी अपने राइट्स इश्यू को 1:15 के अनुपात में लेकर आई थी जिसके जरिए ग्राहक इसके ग्रोथ के कारक कंज्यूमर, टेक्नॉलॉजी बिजनेस में भागीदार बन सकेंगे जहां नए रणनीतिक साझेदारों ने इसे जॉइन करना शुरू किया है.
तीन किश्तों में देना होगा शेयर प्राइस
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने राइट्स इश्यू को इंवेस्टर फ्रेंडली बनाए रखने के लिए 1257 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा है और वो भी 18 महीनों की तीन किश्तों में देना होगा. इसका 25 फीसदी 3 जून 2020 को देना होगा और 25 फीसदी मई 2021 में देना होगा. वहीं बाकी बचा 50 फीसदी नवंबर 2021 में देना होगा.
आरआईएल के राइट्स इश्यू का ओवरसब्सक्रिप्शन आंकड़ा निश्चित तौर पर हाल ही में आए बाकी राइट्स इश्यू के मुकाबले काफी बेहतर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल और और वोडाफोन आइडिया का राइट्स इश्यू जो अप्रैल-मई 2019 में आया था वो क्रमशः 5 फीसदी और 8 फीसदी ओवरसब्सक्राइब हुआ था. प्रत्येक राइट्स इश्यू का साइज रिलायंस के राइट्स इश्यू के साइज के मुकाबले आधा था.
ये भी पढ़ें