रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए मेडिकल यूनिट लगाई, काम न होने पर भी एंप्लाइज को देगा सैलरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस के मरीजों के लिए एक मेडिकल यूनिट लगाई है. वहीं अपने अस्थाई और ठेके वाले कर्मचारियों के लिए भी एक बड़ा एलान किया है.
नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाकर एक लाख मास्क प्रतिदिन करने का एलान किया है. इसके अलावा कोविड 19 के मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को मुफ्त फ्यूल देने और देश के कई अलग-अलग शहरों में मुफ्त खाना मुहैया कराने की घोषणा की है.
कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि उसकी सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी) यूनिट द्वारा संचालित अस्पताल ने अपने एक अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों के लिये 100 बेड वाली एक यूनिट स्थापित की है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि अगर इस संकट के कारण उसका काम रूकता है तो भी वह स्थायी और ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी. रिलायंस ने साफ कर दिया है कि वह कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स और टेंपरेरी वर्कर्स को उनकी पूरी सैलरी देगा भले ही वो काम पर आ पाते हैं या नहीं.
बयान के अनुसार कंपनी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को ले जाने वाले इमरजेंसी व्हीकल्स को मुफ्त में फ्यूल उपलब्ध कराएगी. वहीं रिलायंस फाउंडेशन उन लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराएगी जिनकी इस महामारी के कारण आजीविका प्रभावित हुई है.
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने का भी एलान किया है.
ये भी पढ़ें Coronavirus: जानिए बैंकों के कामकाजी घंटों में क्या हुआ है बदलाव, बैंकों ने क्या कदम उठाए हैं श्रम मंत्रालय ने सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए दिया बड़ा निर्देश, जारी की ये एडवाइजरी Coronavirus संकट से सिस्टम को बचाने, नकदी बनाए रखने के लिए RBI ने किए दो अहम एलान, जानें क्या