Reliance Share Price: मौजूदा लेवल से रिलायंस का शेयर दे सकता है 33% का रिटर्न, सितंबर तक जियो फाइनैंशियल की लिस्टिंग के आसार
Reliance Share Price: जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डिमर्जर के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक की खबर के बाद से रिलायंस के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
Reliance Industries Share Price: निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कोई निवेशक अगर निवेश करता है तो शेयर मौजूदा लेवल से निवेशकों को 33 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने अपने रिपोर्ट में ये बातें कही है.
जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के शेयर के टारगेट को अपग्रेड कर 3060 रुपये से बढ़ाकर 3100 रुपये कर दिया है. 3 अप्रैल 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2331 रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि इन लेवल से शेयर 779 रुपये प्रति शेयर ता 33 फीसदी के करीब रिटर्न दे सकता है. जेफ्फीज के रिपोर्ट के मुताबिक बेस केस सिनैरियो में शेयर 3100 रुपये तक तो अपसाइड सिनारियो में शेयर 3450 रुपये तक जा सकता है यानि मौजूदा लेवल से 48 फीसदी का रिटर्न भी दे सकता है. जबकि डाउनसाइड रिस्क 3 फीसदी नीचे केवल 2250 रुपये है.
जेफ्फरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर के बाद अलग होने वाली कंपनी जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के वैल्यू को 132 से 224 रुपये प्रति शेयर आंका है. 2 मई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों और लेंडर्स की बैठक है जिसमें जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डिमर्जर पर मुहर लगाई जाएगी. जेफ्फरीज का मानना है कि सितंबर 2023 तक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर एक शेयर के बदले में निवेशकों को जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा. जेफ्फरीज के मुताबिक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का नेटवर्थ 28,000 करोड़ रुपये है साथ ही कंपनी का पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका वैल्यू 96000 करोड़ रुपये है.
जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड को लेकर दूसरे ब्रोकरेज हाउस भी बेहद बुलिश हैं. Macquarie Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी बन सकती है. जेपी मार्गन (JP Morgan) ने अपने एक नोट में कहा था कि डिजिटल ( Digital) और रिटेल सेक्टर ( Retail Sector) में रिलायंस की मजबूती का जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को जबरदस्त फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें