Reliance Industries Share: 30% रिटर्न दे सकता है रिलायंस का स्टॉक, 12 महीने में आ सकता है जियो या रिटेल कारोबार का आईपीओ
Reliance Industries: बीते कई महीनों में रिलायंस के शेयर का जोश ठंडा पड़ा हुआ था लेकिन सीएलएसए के रिपोर्ट के बाद शेयर में 3.11 फीसदी का उछाल आया है.
Reliance Share Price: 2023 में अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट और वैश्विक बैंकिंग क्राइसिस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार का मूड खराब हुआ है जिसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल है. लेकिन शेयर बाजार में इस गिरावट का बड़ा खामियाजा देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को भी उठाना पड़ा है जो बीते चार महीनों में 20 फीसदी तक लुढ़का है. लेकिन विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए रिलायंस के शेयर को लेकर बेहद बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि रिलायंस का शेयर मौजूदा लेवल से 35 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2950 रुपये तक जा सकता है. इस रिपोर्ट के बाद मंगलवार 21 मार्च 2023 के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. रिलायंस का शेयर 3.11 फीसदी के उछाल के साथ 2270 रुपये पर जा पहुंचा है. 20 मार्च को शेयर 2201 रुपये पर क्लोज हुआ था.
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तीन वर्ष पुराने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के हुए डील के आधार पर रिलायंस का शेयर अपने कंजरवेटिव वैल्यू से केवल 5 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि सउदी अरैमको को लेकर जब डील की घोषणा हुई थी उस वैल्यू के हिसाब से शेयर 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
तीन साल पहले रिलायंस ने प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को हिस्सेदारी बेची थी. ऐसे में सीएलएसए को उम्मीद है कि अगले 12 महीने में रिलायंस जियो या फिर रिलायंस रिटेल के आईपीओ के लॉन्च किए जाने के संभावना नजर आती है.
सीएलएसए को उम्मीद है कि रिलायंस जियो पोर्टेबल 5जी डिवाइज यानि जियो एयरफाइबर सेवा की शुरुआत करने के साथ अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन को 2023 के आखिर तक लॉन्च कर सकता है. ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि इंडिपेंडेंस और कैम्पा कोला ब्रांड के लॉन्च से रिलायंस रिटेल को फायदा होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा वेटेज वाली कंपनी है. बीएसई सेंसेक्स में उसका वेटेज 13.36 फीसदी तो निफ्टी में 10.5 है. रिलायंस में तेजी आई तो बाजार को उसका फायदा मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें