(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Facebook की Jio के साथ डील के सहारे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछले
दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर आरआईएल के शेयर 11.17 फीसदी की उछाल के साथ 1375.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक के जियो प्लेटफार्म्स में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा के बाद बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.34 फीसदी बढ़कर 1,339.20 रुपये पर पहुंच गए. इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.27 फीसदी की तेजी के साथ 1,339.70 रुपये के भाव पर थे. वहीं दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर आरआईएल के शेयर 11.17 फीसदी की उछाल के साथ 1375.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.
इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त आरआईएल में देखने को मिली. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 45,527.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,29,084.62 करोड़ रुपये हो गया.
फेसबुक ने बुधवार को मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर या करीब 43,574 करोड़ रुपये निवेश का करार किया है. इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और आरआईएल ने अपने कर्ज को कम करने के प्रयासों के तहत फेसबुक के साथ यह सौदा किया है.
आरआईएल अपने व्यवसायों में स्ट्रेटेजिक पार्टनर की तलाश कर रही है. समूह अपने तेल-रसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सऊदी अरामको के साथ बातचीत भी कर रही है. समूह ने अगले साल तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है. आरआईएल ने कहा कि इस सौदे के लिए अभी नियामक और अन्य मंजूरियां मिलनी बाकी हैं.
ताजा सौदा जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है. इस डील से फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी क्योंकि उसके लिए यूजर्स बेस के लिहाज से भारत इस समय सबसे बड़ा बाजार है.
ये भी पढ़ें Jio-Facebook डील पर मुकेश अंबानी ने जताई खुशी, कहा- सौदे का लोकल ई-कॉमर्स पर होगा जोर