RIL Shares: आज सुबह 10 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्या है वजह
RIL Shares Trading: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सुबह 10 बजे तक ट्रेडिंग नहीं कर पाएंहे, जानिए इसके पीछे की वजह क्या है.
![RIL Shares: आज सुबह 10 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्या है वजह Reliance Industries shares would not be available for normal trading for the first 45 minutes today RIL Shares: आज सुबह 10 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्या है वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/29072108/1-reliance-industries-stock-price-rose-above-rs-1300-first-time.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RIL Shares Trading: मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर आज सुबह 10 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसका अर्थ है कि ट्रेडिंग के शुरुआती 45 मिनट के लिए आरआईएल के शेयरों में आप खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएंगे. कल (बुधवार) के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 2840 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ.
क्यों नहीं होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 10 बजे तक ट्रेडिंग
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों के डीमर्जर के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज एक प्री-ओपन कॉल ऑक्शन सेशन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चलेगा. आप इस सेशन के दौरान केवल ऑर्डर कर सकते हैं, मोडिफाई कर सकते हैं या कैंसिल कर सकते हैं. जिस कीमत पर शेयरों की उच्चतम कीमत मैच होगी वो सुबह 10 बजे इसके शेयरों का ओपनिंग प्राइस माना जाएगा जब ट्रेडिंग बहाल होगी.
क्या होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की कीमत
आज का रिलायंस इंडस्ट्रीज का क्लोजिंग प्राइस और स्पेशल सेशन के दौरान मिली कीमत के अनुसार इनके शेयरों की कीमत को 'constant price' माना जाएगा. उदाहरण के लिए अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2500 रुपये पर ओपन होता है (स्पेशल सेशन के आखिर का लेवल) तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की कीमत 340 रुपये मानी जाएगी.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर कैसे मिलेंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए बदले में एक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर दिया जाएगा. डिमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने के साथ जियो फाइनेंशियल को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज का अनुमानों पर नजर डालें तो जेपी मार्गन का मानना है कि 189 रुपये शेयर प्राइस हो सकता है. जेफ्फरीज ने 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 157-190 रुपये का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)