RIL Stock Price: शेयर मार्केट में मंगलवार, 4 जून को हमेशा नकारात्मक वजहों से याद रखा जाएगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन शेयर मार्केट में आई ऐतिहासिक गिरावट ने लगभग सभी निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 4389.73 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 1379.40 अंक नीचे लुढ़का है. शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते एक ही दिन में निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. देश के दो दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी ग्रुप (Adani Group) के निवेशकों का भी काफी पैसा इस दौरान डूबा है. अडानी ग्रुप का मार्केट जहां 3.63 लाख करोड़ रुपये कम हुआ वहीं, रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये नीचे गया है. 


रिलायंस का मार्केट कैप 19.06 लाख करोड़ रुपये रह गया


बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगभग 8 फीसदी नीचे गए हैं. इसके चलते उसका मार्केट कैप घटकर 19.06 लाख करोड़ रुपये रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अकेले बहुमत नहीं मिलने के मिली-जुली सरकार की आशंकाओं के चलते शेयर मार्केट नीचे गया है. पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 395.42 लाख करोड़ रुपये रह गया है. निवेशकों को एक ही दिन में करीब 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


एक दिन पहले ही कंपनी के स्टॉक ने छुआ था ऑल टाइम हाई 


इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3 जून को अपने ऑल टाइम हाई आंकड़े 3,029 रुपये पर पहुंच गए थे. कंपनी का मार्केट कैप भी 20.44 लाख करोड़ रुपये हो गया था. अब यह सिर्फ एक दिन में घटकर 19.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. मंगलवार शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2794.55 रुपये पर बंद हुआ है. सोमवार को अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.42 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा था. मंगलवार को आई चौतरफा गिरावट के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 15.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. 


कोई दिग्गज कंपनी नहीं बच सकी इस बड़ी गिरावट से 


मार्केट में आई इस बड़ी गिरावट से कोई दिग्गज कंपनी नहीं बच सकी. रिलायंस के अलावा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के स्टॉक में भी जोरदार गिरावट देखी गई. बीएसई के पीएसयू इंडेक्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है.


ये भी पढ़ें 


Stock Market: दलाल स्ट्रीट पर अमंगल, 736 कंपनियों ने लोअर सर्किट को छुआ, 3402 स्टॉक लुढ़के