Reliance Share Price: 2024 में रिलायंस का स्टॉक दे सकता है शानदार रिटर्न, जेफ्फरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह
RIL Share Price: 2023 में रिलायंस के स्टॉक ने बेहद निराश किया था पर 2024 स्टॉक के लिए बेहद रह सकता है.
![Reliance Share Price: 2024 में रिलायंस का स्टॉक दे सकता है शानदार रिटर्न, जेफ्फरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह Reliance Industries Stock Likely To Give Good Return In 2024 Jefferies Initiates Buy Call On Stock Reliance Share Price: 2024 में रिलायंस का स्टॉक दे सकता है शानदार रिटर्न, जेफ्फरीज ने दी शेयर खरीदने की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/d6ae20824422868677abe4455f50d6da1704451278411267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Industries Share Price: 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को निराश किया था. एक ओर शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा. कई दिग्गज से लेकर छोटे मझोले स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. पर देश की सबसे की बड़ी निजी कंपनी के शेयर ने अपने शेयरधारकों को बीते साल बेहद मायूस कर दिया. पर नया साल 2024 रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के लिए शानदार रह सकता है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने निवेशकों को रिलायंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.
रिलायंस का स्टॉक दे सकता है 21 फीसदी रिटर्न
जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस का स्टॉक 21 फीसदी के उछाल के साथ 3125 रुपये तक जा सकता है. फिलहाल रिलायंस का स्टॉक, शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को 2600 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2022 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन 30 दिसंबर, 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2547 रुपये पर क्लोज हुआ था. 20 मार्च 2023 को स्टॉक 2180 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. रिलायंस इंडस्ट्री से जियो फाइनेंशियल के डिमर्जर की खबर के बाद स्टॉक 19 जुलाई 2023 को 2856 रुपये तक जा पहुंचा. इसके बाद फिर अक्टूबर महीने में आखिरी हफ्ते में शेयर 2226 रुपये तक जा फिसला. इस स्तरों से स्टॉक में बीते 3 महीनों में 12.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 2023 के आखिरी सत्र में स्टॉक 2586 पर बंद हुआ. यानि एक साल में रिलायंस के शेयर का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है.
2024 में लार्जकैप दे सकते हैं बेहतर रिटर्न
लेकिन अब जेफ्फरीज स्टॉक पर बेहद बुलिश नजर आ रहा है. वैसे भी शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि 2024 लार्जकैप स्टॉक्स के लिए शानदार रह सकता है. 2023 में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लेकिन ये साल दिग्गज और बड़ी कंपनियों के शेयर के लिए बेहतरीन रहने की उम्मीद है.
बेहतर नतीजे की उम्मीद
जेफ्फरीज की रिपोर्ट में 2024-25 में 13 फीसदी EBITA ग्रोथ रहने का अनुमान है. इसके अलावा रिलायंस जियो के मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के शेयर में तेजी में बड़ा योगदान दे सकती है. जेफ्फरीज का मानना है कि 2024-25 में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी आ सकती है जिससे कंपनी पर कर्ज में बढ़ोतरी का खतरा टलेगा साथ ही कैश फ्लो में सुधार होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)