रिलायंस इंडस्ट्रीजः शानदार प्रदर्शन, तीसरी तिमाही में मुनाफा 8.8% बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार 56 फीसदी बढ़कर 1,71,336 करोड़ रुपये हो गया.
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 8.8 फीसदी बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज निजी क्षेत्र की पहली कंपनी है जिसने 10,000 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार 56 फीसदी बढ़कर 1,71,336 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही नतीजे के आधार पर सिर्फ मुनाफा देखें तो आरआईएल का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 20 फीसदी बढ़कर 23,801 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कंपनी का स्टैंडलोन प्रदर्शन कंपनी का स्टैंडलोन प्रदर्शन देखें तो तीसरी तिमाही में आरआईएल का राजस्व 37.7 फीसदी बढ़कर 1,08,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और कंपनी के एक्सपोर्ट में भी शानदार इजाफा देखा गया है. ये 35.2 फीसदी बढ़कर 62,378 करोड़ रुपये पर आ गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 11,972 करोड़ रुपये पर आ गया है.
कंपनी का कैश प्रॉफिट देखें तो ये 1.8 फीसदी बढ़कर 12,134 करोड़ रुपये पर आ गया है और नेट प्रॉफिट 5.6 फीसदी बढ़कर 8928 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 8.8 डॉलर पर बैरल पर आया है.
इंदिरा गांधी एकमात्र महिला हैं जिन्होंने बजट पेश किया है, जानें बजट से जुड़े ऐसे ही फैक्ट्स
बजट में घर खरीदारों को तोहफा मिलने की उम्मीद, मिल सकती है ये बड़ी
ये हैं एनर्जी सेक्टर की बजट 2019 से उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री कर पाएंगे पूरी
इन खूबियों की वजह से 1997-98 के बजट को कहा जाता है 'ड्रीम बजट'
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)