Reliance Bonus Issue: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने 35 लाख शेयरधारकों (Shareholders) को बड़ी सौगात देने का एलान किया है. कंपनी अपने शेरधारकों को एक शेयर के बदले में एक शेयर बोनस ( Bonus Share) के तौर पर देगी. इस पर मुहर लगाने के लिए 5 सितंबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Borad Of Directors) की बैठक होगी. 


रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम (Reliance AGM 2024) बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होने से ठीक पहले कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) के पास रेगुलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) में जानकारी साझा करते हुए बताया कि 5 सितंबर 2024 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी जिसमें 1:1 रेश्यो के अनुपात में शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने के बाद इसकी सिफारिश करेगी. इसका मतलब ये हुआ शेयरधारकों के पास अगर एक शेयर है तो उसके एवज में शेयरधारक को एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा. 


बोनस शेयर देने का मतलब हुआ कि अगर किसी शेयरधारक के पास 100 रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तो बोनस शेयर के बाद उनके पास 200 शेयर हो जायेंगे. हालांकि शेयर का भाव उसी अनुपात में कम हो जाएगा. शेयर का रेट जो आज 3000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है वो घटकर 1500 रुपये पर आ जाएगा. रिलायंस एजीएम मीटिंग को संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने के लिए 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की जानकारी दी.  शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के एलान के स्टॉक ही स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 1.73 फीसदी के उछाल के साथ 3048.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस सरकारी खजाने में योगदान देने में नंबर-1 है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न टैक्स व ड्यूटी के जरिए खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो किसी भी अन्य कॉरपोरेट समूह की तुलना में सबसे ज्यादा है.


ये भी पढ़ें 


Hurun India Rich List 2024: शाहरुख खान पहली बार हुए हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल, 7300 करोड़ रुपये है किंग खान की संपत्ति