Reliance Industries at All Time High: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपना ऑलटाइम हाई स्तर छू लिया. शेयर की शानदार उछाल के बदौलत आरआईएल ने आज अपने मार्केट कैप में ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल कल ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 18.85 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है और ये रुतबा हासिल करने वाली वो देश की पहली कंपनी बन गई है.
क्या खास रहा आज
आज के कारोबार में प्री-ओपन में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच गया था. बाजार खुलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को पार कर चुका था और आज इंट्राडे में आरआईएल ने 2786 रुपये का ऐतिहासिक स्तर छू लिया और ये इसका ऑलटाइम हाई लेवल है.
दोपहर 1.30 बजे रिलायंस के शेयर की चाल कैसी है
आज दोपहर 1.30 बजे रिलायंस के शेयर में इसके रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के करीब ही कारोबार हो रहा है. आरआईएल का शेयर 68.50 रुपये या 2.52 फीसदी की उछाल के साथ 2786.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
आरआईएल की बुलंदी की खास बातें
अक्टूबर 2021 के बाद आज आरआईएल का शेयर बुलंदी पर पहुंचा है और इसका कुल मार्केट कैप आज 18.85 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है. ये देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) से करीब 40 फीसदी ज्यादा बड़ी कंपनी है और इसका निफ्टी वेटेज 12 फीसदी है, जबकि निफ्टी मार्केट कैप 14 फीसदी के करीब है.
3 सालों में RIL का शानदार प्रदर्शन जानें
एक महीने में आरआईएल ने 9.5 फीसदी का रिटर्न दिया है और 3 महीने की अवधि में शेयर ने 10 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को कमाकर दिया है. एक साल में आरआईएल का शेयर 43 फीसदी का रिटर्न दे चुका है और 3 साल में 96 फीसदी तक का रिटर्न ये इंवेस्टर्स की झोली में डाल चुका है.
आरआईएल की जबरदस्त उपलब्धियां यहां जानें
आरआईएल कितनी बड़ी कंपनी हो चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 41 निफ्टी कंपनियां मिलकर भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बराबर नहीं हैं. इसके अलावा देश की तीन हैवीवेट्स कंपनियां SBI, ICICI Bank और HDFC Bank मिलकर भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बराबर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें
Campus Activewear IPO: कैम्पस एक्टिववेयर के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 26 अप्रैल से खुलेगा इश्यू