नई दिल्लीः मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इन दिनों ज़बरदस्त तरीके से पैसा जुटाने में लगी हुई है. हाल ही में फेसबुक के साथ हुई ब्लॉकबस्टर डील के बाद अब कंपनी देश का सबसे बड़ा राइट्स इशू लाने की तैयारी में हैं. इस इशू के जरिये कंपनी का लक्ष्य 53,125 करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य है. गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है.
शेयरधारकों को फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स आधार पर ₹10 मूल्य के शेयर मौजूदा शेयरधारकों को देने के लिए मंजूरी दे दी है. यह राइट्स इश्यू 53125 करोड़ रुपए का होगा. इस रकम के साथ यह देश का अभी तक का किसी भी कंपनी द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा राइट्स इश्यू होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने राइट्स इशू की कीमत 1257 रुपए प्रति शेयर रखी है. गुरुवार को अगर रिलायंस के शेयर की कीमत की बात करें तो यह 1467.05 प्रति शेयर थी. गुरुवार को शेयर बाजार के हिसाब से RIL के मौजूदा शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹210 या यूं कहे 14 फ़ीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
15 पर 1 शेयर मिलेगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जो मौजूदा शेयरधारक हैं उनको इस राइट्स इश्यू में हर 15 शेयर पर एक शेयर मिलेगा. आसान शब्दों में स्कोर ऐसे समझा जा सकता है कि जिस किसी के पास भी रिलायंस के 15 शेयर हैं वह राइट्स इश्यू में एक शेयर खरीद सकते हैं. अगर कोई शेयर धारक इस राइट्स इश्यू में शेयर नहीं खरीदता है तो कंपनी या कंपनी के प्रमोटर उन शेयरों को खरीदेंगे. मौजूदा समय में अगर देखें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. इस हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिहाज से मुकेश अंबानी को कम से कम 26600 करोड़ रुपए के राइट्स शेयर खरीदने होंगे. इसके अतिरिक्त अगर रिलायंस का कोई शेयर धारक अपने हिस्से के राइट्स इश्यू के शेयर नहीं खरीदता है तो वह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मुकेश अंबानी को खरीदने होंगे.
2021 तक कर्ज़ मुक्त होने की तैयारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बड़ा ऐलान पहले से ही किया हुआ है. रिलायंस ने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त (जीरो नेट डेब्ट) होने का लक्ष्य रखा हुआ है. दिसंबर 2019 के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 1.53 लाख करोड़ रुपए का नेट डेट है. इसी क्रम में कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को लगभग 1,14,000 करोड़ रुपये में बेचने को लेकर बातचीत पहले से ही कर रही है. बीते सप्ताह ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जियो प्लेटफार्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक को 43574 करोड़ रुपए में बेची है. इसके बाद अब राइट्स इश्यू के जरिए 53125 करोड़ रुपए जुटाने की कवायद को कंपनी के कर्ज मुक्त होने की दिशा में ही एक और कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
मुकेश अंबानी छोड़ेंगे पूरे साल का का वेतन, RIL के कर्मचारियों की सैलरी 10-50 फीसदी कटेगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 38.7 फीसदी घटकर 6348 करोड़ रुपये रहा, सबसे बड़ा राइटस इश्यू लाएगी