नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने यहां उन महिला एंप्लाइज को 12 हफ्ते का पेड लीव देने की घोषणा की है जो बच्चा जनने के लिए दूसरे की कोख उधार लेकर यानी सेरोगेसी का सहारा लेकर मां बनेंगी. इस अहम फैसले में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नए कानून के प्रावधानों को अपनाते हुए अपनी फीमेल एंप्लाइड को मैटेरनिटी बेनेफिट देी


रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट ने कंपनी के कर्मचारियों को जारी एक सूचना में यह भी कहा है कि कंपनी ने रेगुलर एंप्लाइज के लिए मैटरनिटी लीव यानी (मातृत्व अवकाश) 180 दिन से बढ़ाकर 26 हफ्ते (182 दिन) कर दिया है. एक तय पीरियड के लिए और ट्रेनी एंप्लाइज के किए पेड मैटरनिटी लीव 84 दिन की होंगी.


तीसरे बच्चे के मामले में मैटरनिटी लीव 12 सप्ताह (84 दिन) होगा. इसी तरह अकेले रहने वाले पुरूष या महिला कर्मचारी को 3 महीने से कम का बच्चा गोद लेने पर 28 दिन की छुट्टी का अधिकार होगा. वहीं दूसरे की कोख किराए पर ले कर मां बनने वाली महिलाओं के लिए भी 12 हफ्ते की लीव दी जा सकती है.


गौरतलब है कि संसद ने मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक 2018 पिछले महीने पास किया था. यह 10 या उससे अधिक एंप्लाइज वाले सभी कमर्शियल इंस्टीट्यूट्स और दफ्तरों के लिए है.