Disney Hotstar: जियो सिनेमा के साथ मर्जर के बाद डिज्नी हॉटस्टार को लेकर रिलायंस का ये है प्लान, जानें खास खबर
JioCinema: डिज्नी हॉटस्टार के लगभग 50 करोड़ डाउनलोड हैं जबकि जियो सिनेमा के सिर्फ 10 करोड़. जियो सिनेमा को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की टक्कर में खड़ा करने की तैयारी की जा रही है.
JioCinema: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार को खरीद लिया था. अब जानकारी सामने आई है कि रेगुलेटरी मंजूरी के बाद डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) का विलय जियो सिनेमा (JioCinema) में कर दिया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज दो ओटीटी प्लेटफॉर्म चलने के पक्ष में नहीं है.
डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के विलय का प्लान तैयार
इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के विलय का प्लान लगभग तैयार है. गूगल प्ले स्टोर के डेटा के अनुसार, डिज्नी हॉटस्टार के लगभग 50 करोड़ डाउनलोड हैं जबकि जियो सिनेमा के सिर्फ 10 करोड़. डिज्नी हॉटस्टार का मालिकाना हक वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के स्वामित्व वाले स्टार इंडिया (Star India) के पास है. जियो सिनेमा का कंट्रोल आरआईएल के स्वामित्व वाले वियाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है.
कई हिंदी और रीजनल चैनल भी बंद करने वाली है कंपनी
इसी साल फरवरी में रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी ने स्टार और वियाकॉम 18 को मर्ज करके एक विशाल कंपनी बनाने का ऐलान किया था. नए ग्रुप के पास 100 से ज्यादा चैनल और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होंगे. इसके अलावा कंपनी कई हिंदी और रीजनल चैनल भी बंद करने वाली है. इससे वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की कार्रवाई से भी बच जाएंगे. उन्हें फिलहाल सीसीआई और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी का इंतजार है.
जियो सिनेमा देगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को टक्कर
आरआईएल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, जियो सिनेमा के साथ मासिक आधार पर 22.5 करोड़ ग्राहक जुड़े हुए हैं. वहीं, डिज्नी हॉटस्टार के पास 33.3 करोड़ यूजर हैं. इससे पहले वियाकॉम 18 ने अपने वूट (Voot) प्लेटफॉर्म को भी जियो सिनेमा में मर्ज कर दिया था. सूत्रों का दावा है कि एक ही प्लेटफॉर्म होने से कंपनी को काफी बचत होगी. इससे यूट्यूब को भी विज्ञापन के मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. साथ ही जियो सिनेमा को नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के टक्कर में भी खड़ा किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें