(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anil Ambani: अनिल अंबानी की लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, 17 फीसदी तक लुढ़के शेयर्स
ADAG Group Stocks Crash: शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एडीएजी समूह के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे लेकिन सेबी की कार्रवाई सामने आते ही स्टॉक्स में भारी बिकवाली आ गई.
ADAG Group Stocks: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी की एडीएडी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी पर बड़ी कार्रवाई के बाद समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के लिस्टेड स्टॉक्स शेयर बाजार में दिन के हाई से 17 फीसदी तक नीचे जा फिसले. सेबी ने अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट में भाग लेने पर पांच सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोंका गया है.
ADAG समूह के स्टॉक औंधे मुंह गिरे
सेबी की कार्रवाई की जानकारी सामने आते ही रिलायंस इंफ्रा का स्टॉक 243.64 रुपये के दिन के हाई से 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 201.99 रुपये तक नीचे जा फिसला. जबकि गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस 235.71 रुपये के लेवल से 14.30 फीसदी की गिरावट के साथ 201.99 रुपये तक नीचे लुढ़क गया. समूह की दूसरी लिस्टेड कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट आने के बाद 34.48 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया है. जबकि दिन के हाई 38.11 रुपये से 9.52 फीसदी की गिरावट स्टॉक में देखने को मिली है. रिलायंस होम फाइनेंस के स्टॉक में 5.12 फीसदी की गिरावट के साथ 4.45 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया है. दिन के हाई 4.92 रुपये से 9.55 फीसदी की गिरावट आई है.
अनिल अंबानी पर बड़ी कार्रवाई
सेबी ने अपने आदेश में अनिल अंबानी समेत अन्य 24 लोगों जिसमें रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव्स हैं उन्हें सिक्योरिटीज मार्केट में अगले पांच सालों तक भाग लेने पर बैन लगा दिया है. ये कार्रवाई कंपनी के फंड के गलत इस्तेमाल किए जाने के चलते लिया गया है. सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का पेनल्टी भी लगाया है और वे ना तो सिक्योरिटी मार्केट के साथ किसी प्रकार से जुड़े रहेंगे और ना किसी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या मुख्य मैनेजिरियल पर्सनल के तौर पर कार्य करेंगे. साल 2018-19 में रिलायंस होम फाइनेंस के फंड डायवर्जन को लेकर मिली कई शिकायतों के बाद सेबी ने इसकी जांच की और पाया कि अनिल अंबानी ही इस फ्रॉड स्कीम के मास्टरमाइंड है जिसके चलते शेयरधारकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें