मुंबईः कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच रिलायंस जियो में निवेश का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह लगातार जारी है. कंपनी ने 11 हफ्तों के दौरान 12 वां निवेश हासिल किया है. टेक्नोलॉजी क्षेत्र की जानी मानी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन की इकाई इंटेल कैपिटल ने 1894.50 करोड़ रुपये में 0.39% हिस्सेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स में खरीदी है. इस निवेश के बाद रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 117,588.45 करोड़ रुपये का निवेश अभी तक हो चुका है. 22 अप्रैल को पहले निवेश के साथ जो सिलसिला शुरू हुआ था वह बदस्तूर जारी है. बीते 11 हफ्तों के दौरान कंपनी में यह 12 वां निवेश है.
दुनिया में सबसे बड़ा निवेश
11 हफ्तों के दौरान 12 निवेश के साथ रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है. पूरी दुनिया में किसी भी कंपनी में लगातार होने वाला यह सबसे बड़ा निवेश है. फेसबुक जैसी इंटरनेट दिग्गज के निवेश के साथ जो सिलसिला शुरू हुआ उसमें अब दुनिया की तमाम दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के अलावा कई बड़े नामचीन निवेशक भी शामिल हो चुके हैं.
इन सभी निवेशकों के साथ रिलायंस जिओ अभी तक 117,588.45 करोड रुपए जुटा चुकी है. फेसबुक के अलावा रिलायंस जियो में सिल्वर लेक पार्टनर्स ने दो बार निवेश किया है. इसके अलावा विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक के अलावा भी कई कंपनियों ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में भरोसा जताया है.
117,588.45 करोड रुपए के निवेश के साथ यह अपने आप में एक रिकॉर्ड भी बन गया है. इतनी रकम के साथ रिलायंस जियो प्लेटफार्म दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी बन गई है जिसने लगातार निवेशकों के जरिए इतनी बड़ी रकम जुटाई हो. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी और दुनिया भर में लॉकडाउन के बीच रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ने यह निवेश हासिल कर बता दिया है कि भारत के डिजिटल परिदृश्य में दुनिया भर की तमाम दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों को बहुत ज्यादा भरोसा है.
5 लाख करोड रुपये से ज़्यादा की वैल्यूएशन
इंटेल का जो निवेश रिलायंस जियो में हुआ है, वह भी उसी वैल्युएशन पर है जिस पर अन्य निवेशकों ने रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदी है. हाल में हुए निवेश के हिसाब से जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए है, जबकि अगर एंटरप्राइज वैल्युएशन की बात करें तो यह 5.16 लाख करोड़ रुपए बैठती है. अगर इस वैल्युएशन के हिसाब से देखें तो रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स भारत की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में बनकर उभरी है.
5G पर है पूरा दांव
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में जिस तरीके से दुनिया की तमाम दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां निवेश कर रही हैं उससे पता चलता है कि भारत में टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्पेस को लेकर दुनिया की तमाम कंपनियां बेहद उत्साहित हैं. दरअसल इस सभी निवेश को इस तरीके से भी देखा जा सकता है कि आने वाले दो-तीन वर्षों में जब भारत में 5G तकनीक दस्तक देगी तो रिलायंस जियो की इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी रहने की उम्मीद है. 5G तकनीक को लेकर दुनिया भर में निवेश हो रहा है क्योंकि कहा जा रहा है कि आने वाले 10 साल उन्हीं कंपनियों का बोलबाला होगा जो डिजिटल स्पेस में अग्रणी होंगी.
ये भी पढ़ें
मुंबई: सोने की कीमतों में भारी उछाल, गोल्ड का दाम प्रति 10 ग्राम पर 50 हजार पार
MSME सेक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब और आसान, केंद्र सरकार ने लॉन्च किया Udyam पोर्टल