Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा सकती है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज (Jefferies) ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि स्टॉक में जोरदार तेजी की संभावना है. जेफ्फरीज के मुताबिक साल 2025 में जियो की लिस्टिंग की पूरी संभावना है.
रिलायंस का स्टॉक देगा बंपर रिटर्न!
जेफ्फरीज ने अपने रिसर्च नोट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि स्टॉक 1700 रुपये तक जा सकता है. मंगलवार 26 नवंबर को रिलायंस का स्टॉक 1290 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. यानि मौजूदा लेवल से शेयर अपने निवेशकों को 32 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
रिलायंस जियो की 2025 में लिस्टिंग संभव!
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो होम ब्रॉडबैंड में बेहद मजबूत है और 5जी के मॉनिटाइजेशन के लिए बेहतर स्थिति में है. समूह के रिटेल बिजनेस को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने कहा रिटेल कारोबार के लिए अक्टूबर महीना शानदार रहा है लेकिन लगातार रिकवरी के लिए दो तिमाही का इंतजार करना होगा. जेफ्फरीज ने रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन 57 बिलियन डॉलर आंका है.
2019 में लिस्टिंग के मिले थे संकेत
रिलायंस जियो अगर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के अलावा ये समूह तीसरी कंपनी होगी जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. दरअसल साल 2019 में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने का एलान किया था.
CSLA ने भी 2025 में जियो की लिस्टिंग का जताया अनुमान
इससे पहले विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी अपने रिपोर्ट में रिलायंस जियो के महा-आईपीओ (Reliance Jio IPO) के 2025 की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च होने की संभावना जताई है. सीएलएसए ने जियो और रिटेल कारोबार के चलते होने वाले वैल्यू अनलॉकिंग और नए एनर्जी बिजनेस के ऑयल टू केमिकल्स बिजनेस के साइज जितना बड़ा होने की संभावना के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का 2186 रुपये का टारगेट दिया है जो कि मौजूदा लेवल से 70 फीसदी ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें