(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद महंगे हुए रिलायंस जिओ के नए प्लान आज से होंगे लागू
प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी. कंपनी की ओर से 40 फीसदी तक प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी गई है. जियो ने इन्हें न्यू ऑन इन वन प्लान का नाम दिया है.
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ की कीमत बढ़ा दी है और नए प्लान अनाउंस कर दिए हैं. कंपनी के नए टैरिफ प्लान आज से लागू होंगे. रिलायंस जियो ने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी. कंपनी की ओर से 40 फीसदी तक प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी गई है. जियो ने इन्हें न्यू ऑन इन वन प्लान का नाम दिया है.
जियो के मुताबिक, प्लान्स में महीने का मतलब 28 दिन है और सालाना प्लान 365 दिन का है. हर महीने 199 रुपये वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और नॉन जियो नंबर पर 1000 मिनट और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल है.
399 रुपये वाला प्लान दो महीने में इतना ही डेटा और 2000 मिनट कॉल, 555 रुपये वाला प्लान तीन महीने और 3000 मिनट साथ ही 2199 रुपये वाला प्लान 12 महीने और 12 हजार मिनट देता है. 2 जीबी रोजाना के प्लान में 28 दिन का 249 रुपये, 56 दिन का 444 रुपये, 84 दिन का 599 रुपये रेट है. रोजाना 3 जीबी में 28 दिन का 349 रुपये का प्लान है.
इसके अलावा अफोर्डेबल प्लान कैटिगिरी में 129 रुपये में 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं. 329 रुपये का प्लान 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा. 1299 रुपये का प्लान 365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है.
यहां पढें
जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के नए डाटा प्लान्स की जानें पूरी जानकारी
महंगी हुईं Vodafone-Idea और Airtel की टेलीकॉम सेवाएं, 40 से 50% तक बढ़ी दरें
Explained: अब नहीं कर पाएंगे सस्ती कॉल, वोडा-आइडिया, एयरटेल और Jio ने बढ़ाई दरें