Mobile Tariff Update: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पोस्टपेड मोबाइल टैरिफ का ऐसा दांव चला है जिससे दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की चुनौती बढ़ने वाली है. रिलायंस जियो प्री-पेड सेगमेंट का सबसे बड़ा प्लेयर था लेकिन कंपनी अब पोस्ट-पेड सेगमेंट में अपनी धमक बढ़ाने की तैयारी में है.  रिलायंस जियो ने अपना नया पोस्टपेड फैमिली प्लान लॉन्च किया है जो 399 रुपये से शुरू होता है. और इसमें हर अलग से एक कनेक्शन के लिए 99 रुपये देने होंगे. यानि परिवार में चार सदस्यों के लिए 699 रुपये हर महीने टैरिफ देने होंगे. 


रिलायंस जियो का नया पोस्टपेड टैरिफ प्लान अपने दूसरे प्रतिद्वंदियों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा सस्ता है. रिलायंस जियो के इस कदम के बाद दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों पर मिलता जुलता प्लान लॉन्च करने का दबाव बढ़ सकता है. वर्ना उनके कस्टमर्स छिटक सकते हैं. ऐसे में फिर से टैरिफ वॉर की शुरुआत हो सकती है. रिलायंस जियो प्री-पेड मोबाइल सेगमेंट की सबसे बड़ी खिलाड़ी है. कंपनी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू प्री-पेड कस्टमर्स से आता है. लेकिन पोस्ट-पेड मोबाइल कैटगरी में रिजो अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से काफी पीछे है. 


रिलायंस जियो के नए पोस्ट-पेड टैरिफ प्लान के चलते मोबाइल टैरिफ बढ़ने की संभावनाओं पर भी फिलहाल ब्रेक लग सकता है. हाल ही भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि इस वर्ष के मध्य में मोबाइल टैरिफ बढ़ सकता है. दरअसल कंपनियों ने 5जी टेलीकॉम सर्विस में काफी निवेश किया है. और पूंजी निवेश पर रिटर्न के लिए कंपनियां टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में थी. लेकिन रिलायंस जियो के नए पोस्ट-पेड प्लान से प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है. जिसके बाद टैरिफ बढ़ने पर संशय नजर आ रहा है.  


रिलायंस जियो के सस्ते पोस्ट-पेड प्लान के लॉन्च करने का असर बुधवार को भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर भी देखने को मिला. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में इस खबर के चलते दबाव देखा गया. भारती एयरटेल का शेयर 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 756.55 रुपये पर बंद हुआ है तो वोडाफोन आइडिया का शेयर भी 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 6.40 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


High Air Fare: एयरलाइंस के मनमाने हवाई किराये वसूलने पर संसद की स्थाई समिति ने जताई चिंता, लोअर- अपर बैंड फिक्स करने की सिफारिश की