नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में लगातार नए साझेदारों के आने का सिलसिला जारी है. आज रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में 11वें निवेशक के तौर पर PIF ने निवेश का एलान किया है. PIF ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की और इस निवेश के तहत ये जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 फीसदी हिस्सेदारी ले पाएगी.


बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने लगातार 10 बड़ी डील के जरिए कई साझेदारी की हैं और इसमें सबसे बड़ा नाम फेसबुक का है. 22 अप्रैल को फेसबुक के 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के एलान के बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी और एल कैटरटन ने जियो में निवेश करने का एलान किया था. इस तरह जियो में कुल 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश नए साझेदारों के जरिए आ चुका है.


अब तक हुआ 1,15,693.95 लाख करोड़ का निवेश
11 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 24.70 फीसदी इक्विटी के लिए 1,15,693.95 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. रिलायंस जियो में निवेश का ये दौर पिछले 58 दिनों से जारी है


जियो प्लेटफॉर्म को जानें
जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है और रिलायंस जियो इंफ़ोकॉम लिमिटेड के 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक हैं.


ये भी पढ़ें


एफडी में निवेश हमेशा रिस्क फ्री नहीं, जानिए- क्या-क्या हैं जोखिम?


देश में रियल एस्टेट और सोना सबसे पसंदीदा निवेश- रिपोर्ट