Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस जियो ने 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. रिलायंस जियो का मुनाफा 23.82 फीसदी बढ़कर 4335 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस अवधि में 21.55 फीसदी बढ़कर 17,994 करोड़ रुपये से 21,873 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


रिलायंस जियो के ऑपरेटिंग मार्जिन में 20 बेसिस प्वाइंट का सुधार आया है.  वहीं कंपनी का रेवेन्यू, मुनाफा और मार्जिन बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा है. हाल ही में आए ट्राई के जाटा के मुताबिक कंपनी ने मई में 31 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं और कुल कस्टमर की संख्या 40.87 करोड़ रुपये पर जा पहुंची है.  


रिलायंस जियो का रेवेन्यू बीते तिमाही में एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ने और नए ग्राहकों के जुड़ने के चलते बढ़ा है. कंपनी का EBITDA 2022-23 की पहली तिमाही में 27.2 फीसदी बढ़कर 10,964 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष इसी अवधि में 8,617 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले वाली तिमाही में के मुकाबले EBITDA 4.3 फीसदी बढ़ा है जो 10,510 करोड़ रुपये रहा था. 30 जून 2022 तक कंपनी का नेटवर्थ 2,02,132 करोड़ रुपये रहा है  जो जून 2021 में 1,86,475 करोड़ रुपये रहा था. 


वहीं रिलायंस जियो के लिए अगला हफ्ता महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगले हफ्ते 26 जुलाई, 2022 से रिलायंस जियो 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में भाग लेने की तैयारी में है जिसके लिए कंपनी ने 14,000 करोड़ रुपये का बयाना रकम जमा करा दिया है. 


ये भी पढ़ें 


Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली कर्मिशयल फ्लाइट, जानें रुट्स और डिटेल्स


Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!