नई दिल्ली: भारत में 4G नेटवर्क के प्रसार में रिलायंस जियो और उसके मालिक मुकेश अंबानी का बड़ा हाथ है. मुकेश अंबानी ने जियो की इस सफलता के जरिए एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया है. फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई गेम चेंजर की 25 लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया भर में पासा पलटने वाला काम करने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान मिला है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिये दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन को बदला है.


रिलायंस जियो के लिए मिला अंबानी को पहला स्थान


फोर्ब्स की इस दूसरी सालाना वैश्विक पासा पलटने वालों की लिस्ट में 25 ‘‘साहसी व्यवसायियों’’ को शामिल किया गया है जो कि चुप नहीं बैठे रह सकते और यथास्थिति से संतुष्ट नहीं रहते हैं. वह अपने उद्योग धंधों में कुछ नया करते रहते हैं जिससे कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आता है. 60 साल के मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे ऊपर हैं. भारत में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने की पासा पलटने वाले उनकी कोशिश जियो के लॉन्च के लिये यह स्थान मिला है.

अंबानी का कहना है, ''कुछ भी और सब कुछ जो भी डिजिटल हो सकता है, डिजिटल हो रहा है, ऐसे में इंडिया भी इस मामले में पीछे नहीं रह सकता है.'' अंबानी ने इसी मोटो के साथ पिछले साल सिंतबर 2016 में रिलायंस जियो की शुरुआत की थी.

फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी की कंपनी के मोबाइल नेटवर्क आपरेटर रिलायंस जियो के बारे में जानकारी देते हुये लिखा है, ‘‘तेल और गैस सेक्टर के प्रमुख उद्योगपति ने देश के टेलीकॉम मार्केट में धमाकेदार एंट्री की. उसने काफी सस्ते दाम पर लोगों को फास्ट इंटरनेट उपलब्ध कराया और 6 महीने में ही 10 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा. इससे टेलीकॉम मार्केट में सुदृढ़ीकरण की लहर सी चल पड़ी.




अन्य लोग जिन्होंनें इस लिस्ट में जगह बनाई

विभिन्न क्षेत्रों में खेल का पासा पलटने वालों की इस सूची में जो अन्य नाम है उनमें घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी डायसन के जेम्स डायसन, अमेरिका के ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन ब्लैक रॉक के को-फाउंडर लैरी फिंक, सउदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, सोशल मीडिया कंपनी स्नैप के सह-संस्थापक एवान स्पीजेल, चीन की कंपनी दीदी चुक्सिंग के संस्थापक चेंग वेई और अफ्रीका की खुदरा कारोबार कंपनी क्रीस्टो वीएसे का नाम शामिल है.

रिलायंस जियो का सफर

जियो में टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो की शुरुआत करने से ही कई नए मुकाम हासिल किए है. 6 महीने तक लोगों को फ्री 4G सेवाएं देनी वाली जियो सबसे कम समय में 10 करोड़ यूजर्स वाली कंपनी बन गई थी. जियो की इस कामयाबी के साथ भारत सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाली देश बना. मोबाइल इंटरनेट को एक बड़ा मुकाम देने के बाद जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी कई बड़े मुकाम अपने नाम किए हैं. जियो देशभर में सबसे ज्यादा ब्रॉडबैंड कनेक्शन मुहैया करवाने वाली कंपनी बन गई है.