जियो ने अब देश के रूरल बाजार पर भी कब्जा जमा लिया है. ग्रामीण इलाकों में रिलायंस जियो ने वोडाफोन-आइडिया को यूजर संख्या में पीछे छेड़ दिया है. जियो के रूरल यूजर्स की संख्या 16.63 करोड़ है, वहीं वोडफोन के यूजर्स की संख्या 16.6 करोड़ है. भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या 15.10 करोड़ है. जियो ने जून में 45 लाख यूजर जोड़े हैं.
लॉकडाउन के दौरान एयरटेल और Vi को गंवाने पड़े यूजर
भारतीय एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यानी Vi को क्रमश: 11 लाख और 40 लाख से अधिक यूजर गंवाने पड़े. इससे भारत का मोबाइल यूजर बेस 32 लाख से गिरकर 11.4 लाख पर आ गया. इस बीच लॉकडाउन और दिसंबर में प्लान की कीमतें बढ़ने से कई प्री-पेड 2जी फीचर फोन यूजर अपना प्लान चार्ज नहीं करा पाए और उन्होंने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया. रूरल मार्केट में मजबूत वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबर की तादाद जून में लगभग 24 लाख गिर गई. इस बीच, जियो ने रूरल मार्केट में 24 लाख से ज्यादा 4जी यूजर जोड़े. लॉकडाउन ने भी जियो के सब्सक्राइवर में ज्यादा गिरावट नहीं होने दी क्योंकि इनमें से ज्यादातर संख्या डेटा यूजर्स की थी जो खुद चार्ज कर सकते थे.
जियो ने फ्लाइट में सर्विस देने के लिए 22 एयरलाइंस के साथ करार किया
इस बीच जियो ने फ्लाइट में मोबाइल सर्विस देने के लिए 22 एयरलाइंस के साथ करार किया है. एक दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत 499 से 999 रुपये के बीच रखी गई है. एतिहाद, लुफ्थांसा, मलेशिया एयरलाइंस, स्विस एयरलाइंस, टर्किश एयरलाइंस और वर्जिन अटलांटिक में जियो ने अपनी सर्विस की पेशकश की है.
छोटे व्यापारियों के लिए आई मुश्किल की घड़ी, मोराटोरियम खत्म होने पर कर्ज चुकाने का आया समय
एंजेल ब्रोकिंग के IPO को शानदार रेस्पॉन्स, 3.95 गुना सब्सक्राइब