Reliance Jio Laptop: रिलायंस लेकर आ रहा है 15 हज़ार रु में सस्ता 4G लैपटॉप, देखें क्या है खास बात
Reliance Jio जल्द ही मार्केट में अपना 4G सिम कार्ड से लेस लैपटॉप मार्केट में लेकर आ रही है. लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपए बताई जा रही है.
![Reliance Jio Laptop: रिलायंस लेकर आ रहा है 15 हज़ार रु में सस्ता 4G लैपटॉप, देखें क्या है खास बात Reliance Jio to Launch 4G Enabled Low Cost Laptop at 15,000 rupee Reliance Jio Laptop: रिलायंस लेकर आ रहा है 15 हज़ार रु में सस्ता 4G लैपटॉप, देखें क्या है खास बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/fe4790578b776b86b7d45c3821a5832e1664735072131504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reliance Jio Laptop Launch Date : देश के जाने माने बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) जल्द ही मार्केट में अपना 4G सिम कार्ड से लेस लैपटॉप मार्केट में लेकर आ रही है. सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो का दावा है कि यह लैपटॉप भारतीय बाजार में जियो फ़ोन की तरह हर व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होगा. रिलायंस जियो का 4G सिम कार्ड वाले लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपए (184 डॉलर) बताई जा रही है. लैपटॉप की कीमत आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए फाइनल की गई है.
जियोफोन की तरह होगा सफल
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो का लक्ष्य है कि भारत में अपने कम लागत वाले जियोफोन की सफलता को एक बार फिर दोहराना है. रिलायंस समूह (Reliance Group) ने JioBook लैपटॉप के लिए अमेरिका की वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली क़ुअलकॉम (Qualcomm) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है. वही दूसरी ओर बेहतर तकनीक के लिए कंप्यूटिंग चिप्स को आर्म लिमिटेड और ऐप्स को विंडोज ओएस कंपनी बना रही है.
3 महीने में मिलेगा
आपको बता दे कि भारत में 420 मिलियन ग्राहकों के साथ भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार नेटवर्क रिलायंस जियो के पास है. रॉयटर्स के सूत्रों की मानें तो यह लैपटॉप जल्द ही देश के स्कूलों और सरकारी संस्थानों के लिए उपलब्ध होगा. अगले 3 महीनों के अंदर इसके मार्केट में आने की उम्मीद है. यह JioPhone के जितना बड़ा हो सकता है.
ये होगी खासियत
काउंटरपॉइंट के विश्लेषक तरुण पाठक का कहना है कि भारतीय बाजार में JioBook लैपटॉप के लॉन्च से 15 फीसदी लैपटॉप की डिमांड बढ़ सकती हैं. Jio लैपटॉप में अपना JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और JioStore से ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. रिसर्च फर्म आईडीसी के अनुसार, पिछले साल भारत में कुल पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट 14.8 मिलियन यूनिट रही है, जिसमें एचपी (HP), डेल (DELL) और लेनोवो (Lenovo) के कंप्यूटर शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Telecom Stocks: 5G Launching से पहले Airtel के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह
Ex-Dividend Stocks: अक्टूबर माह में इन 5 कंपनियों के शेयरों की एक्स डिविडेंड डेट, देखें पूरी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)