Mobile Tariff Hike Likely: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने 29 अगस्त, 2022 को कंपनी के एजीएम (AGM) को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस जियो ( Relaince Jio) 5 जी सर्विसेज ( 5G Services) उपलब्ध कराने के लिए भारी भरकम 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. वहीं शेयर बाजार से जुड़ी विदेशी रिसर्च फर्म जेफ्फरीज ( Jefferies) ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश को मॉनिटाइज ( Monetise) करने के लिए रिलायंस जियो को टैरिफ ( Tariff) बढ़ाना होगा. 


जेफ्फरीज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि 2021-22 में रिलायंस जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 150 रुपये था जो अब बढ़कर 176 रुपये हो गया है. और जेफ्फरीज को उम्मीद है कि 2025 तक टैरिफ बढ़ाने के बाद  एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़कर 200 रुपये के ऊपर जा सकता है. हालांकि ये प्रीपेड और पोस्ट टैरिफ बढ़ोतरी के बाद ही संभव है. 


दरअसल 5जी स्पेक्ट्रम ( 5G Spectrum) की महंगी नीलामी के बाद से ही मोबाइल टैरिफ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. तीनों मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों और अडानी समूह ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि मोबाइल टैरिफ बढ़ना लाजिमी है. 


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.तो भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये, कर्ज में डूबे वोडाफोन आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. रिलायंस जियो अगले दो महीने के भीतर दिवाली तक देश के कई बड़े शहरों में 5जी मोबाइल सेवा को लॉन्च कर देगा. 


कंपनियों ने 5जी सर्विसेज पर जो निवेश किया है उसपर रिटर्न के लिए उन्हें अपना राजस्व बढ़ाना होगा. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों पर मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का दवाब बढ़ने लगा है. इस बार नजर पोस्टपेड मोबाइल टैरिफ और डाटा रेट्स पर है. इससे पहले साल 2021 के खत्म होने के ठीक एक महीने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के इलावा रिलायंस जियो ने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ को बढ़ाने का ऐलान किया था. लेकिन आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड के साथ अब पोस्टपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में है. सभी टेलीकॉम कंपनी की टॉप मैनेजमेंट पहले ही कह चुकी है कि एक और मोबाइल टैरिफ हाइक किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


EPFO Rules Update: स्वरोजगार करने वालों का भी खुलेगा ईपीएफ अकाउंट, जल्द हो सकता है नियमों में बदलाव!


Indian Railway: अब ट्रेन में व्हाट्सएप के जरिए भी मंगा सकेंगे खाना! जानें किस तरह उठा सकते हैं इस फैसिलिटी का फायदा